About PM Mudra Yojana Loan Scheme : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत सरकार द्वारा दिए जाने वाले कर्ज की अधिकतम सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है। आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसके बारे में जानकारी दी। अब इसको लेकर वित्तीय विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमे बताया गया कि तरुण प्लस की नई कैटेगरी में ऐसे आवेदकों को 20 लाख रुपये तक कर्ज मिल सकेगा.
मुद्रा योजना क्या है?
लोगों को अपना रोजगार शुरू करने के लिए पैसो कि जरुरत होती है, लेकिन लोन लेने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत बिज़नेस शुरू करने के लिए दिया जा रहा है। यह स्कीम नॉन-कॉरपोरेट स्मॉल बिजनेस सेगमेंट के लिए काफी फायदेमंद है।
मुद्रा लोन योजना के तहत छोटी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, सर्विस सेक्टर यूनिट्स, दुकानदार, फल-सब्जी विक्रेता, ट्रक ऑपरेटर, फूड सर्विस यूनिट्स, रिटेल दुकानदार, मशीन ऑपरेटर, फूड प्रोसेसर आदि भी मुद्रा योजना के तहत लोन ले सकते हैं।
अब 3 के बजाय 4 कैटिगरी में मिलेगा लोन
अभी तक मुद्रा लोन योजना के तहत 3 अलग-अलग कैटिगरी शिशु, किशोर और तरुण के तहत बिना किसी जमानत के कर्ज दिया जाता था। केटेगरी के हिसाब से शिशु कैटिगरी में 50 हजार रुपये, किशोर में 50 हजार से 5 लाख रुपये तक और तरुण के तहत 5 से 10 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाता था। अब तरुण प्लस कैटिगरी के जरिये 10 से 20 लाख रुपये तक कर्ज मिलेगा।
मुद्रा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़
मुद्रा लोन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लोग ही आवेदन कर सकते है। इसके लिए जरूरी दस्तावेज जैसे – आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र और व्यवसाय से संबंधित दस्तावेज कि जरुरत होगी।
मुद्रा योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- ऑफिशियल वेबसाइट www.mudra.org.in पर सभी श्रेणियों के विकल्प मिलेंगे।
- आपको जो भी लोन चाहिए, उस पर क्लिक करें।
- एप्लिकेशन फॉर्म का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- एप्लिकेशन फॉर्म को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
- फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करें।
- इसके बाद इस फॉर्म को नजदीकी बैंक या माइक्रोफाइनैंस इकाई की शाखा में जमा कर दें।
मुद्रा लोन को ख़ास कर व्यवसाय शुरू करने वाले लोगो के लिए लोन कि सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है। इसके जरिये बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन दिया जा रहा है।