Mukhyamantri Rajshri Yojana : राजस्थान की बेटियों को जन्म के समय मिलेंगे 50,000/- रुपए

Mukhyamantri Rajshri Yojana: राज्य सरकार ने बेटियों के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने के साथ स्वास्थ्य तथा शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत बालिकाओं के जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। योजना के तहत बालिकाओं को जन्म से लेकर इंटरमीडिएट तक की पढाई हेतु 50,000/- रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

Mukhyamantri Rajshri Yojana Rajasthan

यह योजना बेटियों को समाज में समान रूप से अधिकार दिलाने और लिंग भेद को खत्म करने में मदद करेगी। Mukhyamantri Rajshri Yojana के माध्यम से बालिका के स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा की सुविधा का लाभ मिलेगा। राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री राजश्री योजना से जुड़ी आवश्यक जानकारियां जैसे उद्देश्य, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें आदि के बारे में इस लेख के माध्यम से जान सकते हैं।

Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana

योजना का नामMukhyamantri Rajshri Yojana
संबंधित विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
लाभार्थीराजस्थान राज्य की बालिकाएं
उद्देश्यबालिकाओं के जन्म, पालन पोषण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के मामले में होने वाले लिंग भेद को रोकना तथा बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुनिश्चित करना
सहायता राशि50 हजार रुपए 6 के किस्तों में
राज्यराजस्थान
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://evaluation.rajasthan.gov.in/scheme/detail/261

मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है?

राजश्री योजना के तहत बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक सहतेरा धनराशि प्रदान करना है। योजना के तहत 12th तक की पढाई तक 50000/- रुपए की आर्थिक सहायता 6 असमान किस्तों में दी जाएगी। इस राशि के जरिये बालिकाओ के स्वास्थ्य और शैक्षणिक स्तर में सुधार करना है। राजस्थान सरकार की इस योजना का क्रियान्वयन महिला एवं विकास के माध्यम से किया जा रहा है।

इस योजना को शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य लैंगिक भेदभाव को समाप्त करके समाज में बेटियों को सम्मान प्रदान करना है। जिस से समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक नजरिया स्थापित हो सके।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना सहायता राशि

बालिका के जन्म से लेकर कक्षा 12वीं तक बेटी की पढ़ाई, स्वास्थ्य व देखभाल के लिए अभिभावक को 50,000 तक की आर्थिक सहायता दी जा रही है।

पैसे (राशि) कब मिलेंगेकितने पैसे मिलेंगे
संस्थागत प्रसव होने पर2,500/- रुपये।
बालिका की 1 वर्ष आयु पूर्ण होने पर2,500/- रुपये।
कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर4,000/- रुपये।
कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर5,000/- रुपये।
कक्षा 10वीं में प्रवेश लेने पर11,000/- रुपये।
कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने पर25,000/- रुपये।

राजश्री योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए
  • बालिकाएं के माता-पिता के पास आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड होना चाहिए
  • बालिकाएं जिनका जन्म 1 जून 2016 या उसके बाद हुआ हो
  • राजश्री योजना का लाभ लाभार्थी को सीधा अपने बैंक खाते में मिलेंगे
  • योजना की पहली किश्त सरकारी अस्पताल में जन्म के समय मिलेगी
  • दूसरी क़िस्त का लाभ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार ठीके लगवाने पर मिलेगी
  • बालिका की शिक्षा भी राज्य सरकार द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों में होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों के पास कुछ दस्तावेज़ होना जरुरी है। इन सभी दस्तावेज़ो की लिस्ट को यहाँ बता रहे है।

  • माता-पिता का आधार कार्ड।
  • माता-पिता के जीवित न होने की स्थिति में उनका मृत्यु प्रमाण पत्र।
  • बालिका का आधार कार्ड।
  • माता-पिता का भामाशाह कार्ड।
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र।
  • मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड।
  • ममता कार्ड या (PCTS ID)।
  • विद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र।
  • दो जीवित बच्चे होने का प्रमाण पत्र।
  • 12वीं कक्षा की अंक तालिका।
  • मोबाइल नंबर।
  • ईमेल आईडी।
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए आवेदन कैसे करे

  • सबसे पहले गर्भवती महिला प्रसव पूर्व कटतम आंगनबाड़ी केन्द्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के जरिये भामाशाह कार्ड से जुड़ना होगा
  • जिसके बाद मुख्यमंत्री राजश्री योजना का फॉर्म लेकर, उसमे जानकारी को दर्ज़ करके के बाद जमा करना होगा
  • प्रत्येक बालिका को जन्म के समय ही यूनिक आईडी नंबर दिया जायेगा
  • जिसके बाद बालिका के अभिवावक को राशि मिलना शुरू हो जाएगी
  • इस योजना का लाभ महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार द्वारा दिया जाएगा।

इस योजना के संचालन से माता-पिता अपने बेटियों की आसानी से पढाई और स्वास्थ की देखभाल कर पाएंगे। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ बेटियों को 6 किस्तों मि दे जायेगी, स्कीम के तहत मिलने वाली राशि सीधे हितग्राही के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top