Mukhyamantri Rajshri Yojana : राज्य सरकार ने बेटियों के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने के साथ स्वास्थ्य तथा शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत बालिकाओं के जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। योजना के तहत बालिकाओं को जन्म से लेकर इंटरमीडिएट तक की पढाई हेतु 50,000/- रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
इस आर्टिकल में Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana के बारे में विस्तार से बता रहे है। योजना के लाभ, ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है?
राजश्री योजना के तहत बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक सहतेरा धनराशि प्रदान करना है। योजना के तहत 12th तक की पढाई तक 50000/- रुपए की आर्थिक सहायता 6 असमान किस्तों में दी जाएगी। इस राशि के जरिये बालिकाओ के स्वास्थ्य और शैक्षणिक स्तर में सुधार करना है।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना सहायता राशि
बालिका के जन्म से लेकर कक्षा 12वीं तक बेटी की पढ़ाई, स्वास्थ्य व देखभाल के लिए अभिभावक को 50,000 तक की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
- बेटी के जन्म के समय – 2,500 रुपये
- एक वर्ष का टीकाकरण होने पर – 2,500 रुपये
- पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर – 4,000 रुपये
- कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर – 5,000 रुपये
- कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर – 11,000 रुपये
- कक्षा 12 में उत्तीर्ण करने पर – 25,000 रुपये
राजश्री योजना के लिए पात्रता
- आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए
- बालिकाएं के माता-पिता के पास आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड होना चाहिए
- बालिकाएं जिनका जन्म 1 जून 2016 या उसके बाद हुआ हो
- राजश्री योजना का लाभ लाभार्थी को सीधा अपने बैंक खाते में मिलेंगे
- योजना की पहली किश्त सरकारी अस्पताल में जन्म के समय मिलेगी
- दूसरी क़िस्त का लाभ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार ठीके लगवाने पर मिलेगी
- बालिका की शिक्षा भी राज्य सरकार द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों में होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवश्यक दस्तावेज
- माता-पिता का आधार कार्ड।
- माता-पिता के जीवित न होने की स्थिति में उनका मृत्यु प्रमाण पत्र।
- बालिका का आधार कार्ड।
- माता-पिता का भामाशाह कार्ड।
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र।
- मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड।
- ममता कार्ड या (PCTS ID)।
- विद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र।
- दो जीवित बच्चे होने का प्रमाण पत्र।
- 12वीं कक्षा की अंक तालिका।
- मोबाइल नंबर।
- ईमेल आईडी।
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए आवेदन कैसे करे
- सबसे पहले गर्भवती महिला प्रसव पूर्व कटतम आंगनबाड़ी केन्द्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के जरिये भामाशाह कार्ड से जुड़ना होगा
- जिसके बाद मुख्यमंत्री राजश्री योजना का फॉर्म लेकर, उसमे जानकारी को दर्ज़ करके के बाद जमा करना होगा
- प्रत्येक बालिका को जन्म के समय ही यूनिक आईडी नंबर दिया जायेगा
- जिसके बाद बालिका के अभिवावक को राशि मिलना शुरू हो जाएगी
- इस योजना का लाभ महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार द्वारा दिया जाएगा।
इस योजना के संचालन से माता-पिता अपने बेटियों की आसानी से पढाई और स्वास्थ की देखभाल कर पाएंगे। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ बेटियों को 6 किस्तों मि दे जायेगी, स्कीम के तहत मिलने वाली राशि सीधे हितग्राही के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।
इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।