Samajik Suraksha Yojana : महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस वजह से महिलाओ के लिए कई प्रकार की सरकारी स्कीम को ला रही है। केंद्र सरकार की तरह राज्य सरकार भी महिलाओ को आगे बढ़ने के लिए सहायता राशि प्रदान कर रही है, जिस से वह अपनी पढाई और घर के जरुरी कामो को आसानी से कर सके।
इसी कड़ी में बिहार राज्य सरकार ने महिलाओ को आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से प्रतिमाह 4000 देने देने का फैसला लिया है। जिसका इस्तेमाल महिलाये बच्चो की पढाई और पालन पोषण में कर सकेंगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और महिलाये बाल संरक्षण इकाई के दफ्तर में जाकर आवेदन कर सकती है।
कैसे उठाए इस योजना का लाभ
इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओ को अपने जिले के बाल इकाई दफ्तर जाना होगा। जहा से आवेदन फॉर्म को लेकर योजना में पंजीकरण कर सकती है। आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद सम्बंधित अधिकारियों द्वारा महिलाओ के घर जाके जांच की जाएगी। सब कुछ सही पाए जाने पर इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा और लाभार्थी के खाते में सहायता राशि भेज दी जाएगी।
इन महिलाओं को मिलेगा लाभ
बिहार सरकार ने महिलाओ की सुरक्षा को देखते हुए सामाजिक सुरखा योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत जिन भी महिलाओ के पति की मृत्यु हो चुकी है या फिर तलाकशुदा महिलाओ को उन्हें लाभ दिया जा रहा है। अब सरकार द्वारा उनके बच्चो की पढाई और पालन पोषण के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। इस योजना का परिवार के अधिकतम दो बच्चो को ही मिलेगा।
लाभ लेने के लिए महिला को देना होगा ये प्रमाण पत्र
Samajik Suraksha Yojana का लाभ लेने के लिए तलाकशुदा या विधवा महिला को पात्रता से सम्बंधित प्रमाण पत्र देना होगा। इसके साथ ही निवास और बच्चो की उम्र से जुड़े दस्तावेज़ भी संलग्न करने होंगे। जिसके बाद पत्र महिलाओ को हर महीने सरकार द्वारा चार-चार हजार रुपये दिए जायेंगे।
इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।