Odisha Police Recruitment 2025: सब-इंस्पेक्टर की बंपर वैकेंसी निकली, 20 जनवरी से करें अप्लाई

Odisha Police Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और पुलिस में भर्ती होने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, ओडिशा पुलिस में 900 से भी अधिक पदों पर भर्तियां निकली गई है, इस भर्ती के जरिये सब-इंस्पेक्टर, स्टेशन ऑफिसर और असिस्टेंट जेलर के पदों पर नियुक्ति की जानी है. इसके लिए 20 जनवरी से आवेदन शुरू होंगे और 10 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

Odisha Police Recruitment 2025

जो भी युवा पुलिस में नौकरी करने का सपना देख रहे है, वे ओडिशा पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट odishapolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है. आवेदन करने की आखिरी डेट 10 फरवरी 2025 है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 933 पद भरे जाएंगे.

Odisha Police Recruitment 2025: किस पद पर कितनी वैकेंसी

पोस्टपद संख्या
सब-इंस्पेक्टर609 पद
सब-इंस्पेक्टर (आर्म्ड)253 पद
स्टेशन ऑफिसर (फायर सर्विस)47 पद
असिस्टेंट जेलर24 पद

Odisha Police Recruitment 2025 पात्रता मानदंड

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए
  • अच्छे आचरण और चरित्र का होना चाहिए
  • शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए
  • ओड़िया बोलने, पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए
  • ओड़िया विषय के साथ एमई स्कूल या उच्च परीक्षा पास या माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ओडिशा द्वारा पास युवा भी आवेदन कर सकते है
  • किसी भी अपराध के लिए दोषी नहीं ठहराया गया होना चाहिए

Odisha Police Recruitment 2025 में कौन नहीं कर सकता आवेदन

सभी फिट युवा इसके लिए आवेदन कर सकते है. विकलांग व्यक्ति इन पदों के लिए पात्र नहीं है. वहीं, महिलाएं और ट्रांसजेंडर उम्मीदवार सिर्फ सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट जेलर पदों के लिए ही आवेदन करने के पात्र हैं. पात्रता से सम्बंधित जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े.

Odisha Police Recruitment 2025 Apply Online: कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले odishapolice.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर Odisha Police Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
  • यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
  • नीचे प्रिंट पर क्लिक कर भविष्य में संदर्भों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म की एक छायाप्रति निकाल लें।

Odisha Police Recruitment 2025 के लिए उम्र सीमा

ओडिशा पुलिस में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2024 को कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 25 साल होनी चाहिए. इसके साथ ही एससी, एसटी, एसईबीसी और महिला उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है. भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए सेवा की पूरी अवधि में छूट दी जाएगी.

Odisha Police Bharti 2025 चयन प्रक्रिया

ओडिशा पुलिस भर्ती के लिए अभी पात्र लोग आवेदन कर सकते है, हालाँकि केवल चयनित युवाओ को ही नियुक्ति दी जायेगी. सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा. इसके लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमे सफल होने वाले उम्मीदवार फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) व फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए पात्र माने जाएंगे. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *