Old Age Pension UP : वृद्धावस्था पेंशन के लिए अप्‍लाई किया है तो ध्‍यान दें

Old Age Pension Uttar Pradesh

Old Age Pension Uttar Pradesh : वृद्धावस्था पेंशन लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इस वजह से सरकार द्वारा कुछ नए नियम भी जारी किये गए है। पिछले दो माह में लगभग 1.10 लाख लोगों ने पेंशन पाने के लिए आनलाइन आवेदन किया है। जब सरकार द्वारा इसकी जांच की गई तो मात्र 11,400 आवेदन ही इस योजना के लाभ के लिए पात्र पाए गए।

अधिक फॉर्म आने की वजह से सरकार द्वारा आवेदन पत्रों की जांच की गई, और अपात्र लोगो के फॉर्म को निरस्त कर दिया गया है। इनको मिलाकर वृद्धावस्था पेंशन का लाभ लेने वालाें की संख्या करीब 55 हजार हो जाएगी।

जिले में वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों की संख्या 43,500

राज्य सरकार द्वारा 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को आजीविका चलाने के लिए वृद्धावस्था पेंशन प्रदान की जा रही है। पेंशन के रूप में प्रतिमाह 1000 रूपए दिए जा रहे है। यह पेंशन की राशि तीन माह में एक बार दी जाती है। अब नए आवेदकों को मिलकर जिले में वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों की संख्या 43,500 हो गई है।

जिले की सभी पांच तहसील छाता, मांट, गोवर्धन मथुरा और महावन क्षेत्र के करीब 1.10 लाख लोगों ने इसके लिए आवेदन किया है। अक्टूबर में डीएम ने सभी एसडीएम और संबंधित बीडीओ के माध्यम से इन आवेदन पत्रों का सत्यापन कराया गया। जिसमे पाया गया कि इन आवेदनों में से मात्र 11,400 आवेदन ही पात्र है।

कई आवेदन गलत भरे जाने पर हुए निरस्त

आवेदन पत्र को चेक किया तो पता चला कि कुछ फॉर्म अपूर्ण है तो कुछ कुछ को गलत भरा गया है। इन सभी आवेदन पत्र को टिप्पणी लगाकर निरस्त कर दिया गया। कई में तो आधार कार्ड और नाम में बहुत अंतर था।

स्थलीय निरीक्षण के दौरान शेष आवेदन पत्रों को भी निरस्त कर दिया गया। सभी फॉर्म को जमा कर लिया गया और शासन को अग्रसारित किया गया है। राज्य सरकार कि स्वीकृति के बाद लाभार्थियों की पेंशन प्रारंभ कर दी जाएगी.

अनेक बुजुर्ग आज भी लाभ से वंचित

जिले में ऐसे कई बुजुर्ग है, जो काम पढ़े-लिखे है, ऐसे में वे ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते। जिस वजह से बहुत से लोग अभी भी पेंशन योजना का लाभ लेने से वंचित है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top