Kamgar Kalyan Scholarship Online Form 2025: कामगार कल्याण स्कॉलरशिप योजना पात्रता

Kamgar Kalyan Scholarship 2025: महाराष्ट सरकार द्वारा राज्य के बांधकाम कामगार परिवार के बच्चो के लिए कामगार कल्याण शिष्यवृत्ति योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत बच्चो को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है. इस योजना का संचालन कामगार कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। कामगार कल्याण शिष्यवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब बांधकाम कामगार परिवार के बालक एवं बालिकाओ को शिक्षा के लिए प्रोस्ताहन करना है. जिस से वे उच्च शिक्षा ग्रहण कर सके और उज्वल भविष्य की नीव रख सके।

कामगार कल्याण स्कॉलरशिप (Kamgar Kalyan Scholarship) के अंतर्गत खेल छात्रवृत्ति योजना, विदेशी उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना को भी शामिल किया गया है. जिसमे बांधकाम कामगार के बालक एवं बालिकाओ को शिक्षा पूर्ण करने हेतु स्कालरशिप दी जा रही है.

Kamgar Kalyan Scholarship

योजना का नामकामगार कल्याण शिष्यवृत्ति योजना
लाभबांधकाम कामगार परिवार के
बच्चो को आर्थिक मदद
किसने शुरू कीमहाराष्ट्र सरकार
योजना की शुरुवातKamgar Kalyan Scholarship 2024
लाभार्थीबांधकाम कामगार श्रमिक
परिवार के छात्र
उद्देश्यबांधकाम कामगार परिवार के छात्रों की शिक्षा के लिए वित्तीय मदत
मिलने वाली धनराशि5000 से 1 लाख रुपये
Kamgar Kalyan Appनारीशक्ति दूत एप
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटBandhkam Kamgar Yojana

कामगार कल्याण शिष्यवृत्ति योजना क्या है?

महाराष्ट्र राज्य सरकार के कामगार कल्याण मंडळ द्वारा राज्य के बांधकाम कामगार परिवार के बच्चो को शिक्षा पूर्ण करने के लिए स्कालरशिप के माध्यमसे वित्तीय सहायता दी जा रही है. राज्य में बांधकाम कामगार परिवार के बच्चो को शिक्षा से वंचित रहना पड़ता है, इसी को ध्यान में रखते हुए इस योजना को शुरू किया गया है.

कामगार कल्याण स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से बांधकाम कामगार परिवार के बच्चो को शिक्षा प्राप्त करने के लिए वित्तीय सहायता दी जा रही है. इसके साथ ही बांधकाम कामगार क्रीडा शिष्यवृत्ती योजना के माध्यम से राज्य/राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यक्तिगत खेलों रैंक हासिल करने पर भी इस योजना का लाभ दिया जा रहा है.

कामगार कल्याण स्कॉलरशिप योजना के तहत पहली कक्षा से सातवीं कक्षा तक 2,500 रुपये की और आठवीं से दसवीं कक्षा के छात्र को 5,000 रुपये प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. जो भी बच्चे विदेश में जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है उन्हें मास्टर डिग्री या पीएचडी करने के लिए 50,000/- (पचास हजार रुपये) की छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है.

कामगार कल्याण छात्रवृत्ति योजना के उद्देश्य

कामगार कल्याण शिष्यवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के बांधकाम कामगार परिवार के बालक एवं बालिकाओ को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और वित्तीय सहायता प्रदान करना है। ऐसे बहुत से मजदुर है जिनकी आर्थिक स्तिथि अच्छी नहीं की वे अपने बच्ची को पढ़ा सके। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने इस स्कीम को शुरू किया है।

कामगार कल्याण स्कॉलरशिप योजना के लिए पात्रता

बांधकाम कामगार स्कॉलरशिप योजना का लाभ केवल पात्र आवेदकों को ही मिलेगा, इसके लिए महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडळ द्वारा पात्रता मापदंड जारी किया गया है।

  • आवेदक बांधकाम कामगार योजना में पंजीकृत होना चाहिए।
  • लड़का या लड़की स्कूल या कॉलेज में शिक्षा प्राप्त कर रहा हो।
  • आवेदक राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी छात्र के माता पिता बांधकाम कामगार होने चाहिए।
  • लाभ पाने के लिए स्कूल में उपस्थिति 75% या अधिक होनी चाहिए।
  • पिछले शैक्षणिक वर्ष में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त किये हो।

कामगार कल्याण शिष्यवृत्ति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • बांधकाम कामगार सर्टिफिकेट
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शिक्षा से संबंधित दस्तावेज
  • शैक्षणिक प्रदर्शन प्रमाण पत्र
  • स्कूल उपस्थिति प्रमाण पत्र
  • स्कूल या विश्वविद्यालय का प्रमाण पत्र
  • बांधकाम कामगार से संबंधित दस्तावेज
  • बांधकाम कामगार का आधार कार्ड और प्रमाणपत्र
  • बच्चों का आधार कार्ड
  • स्वघोषणा प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड की कॉपी
  • बैंक खाता की ज़ेरोक्स
  • पिछले वर्ष की मार्कशीट
  • यदि छात्र विकलांग है तो विकलांग प्रमाणपत्र

Kamgar Kalyan Scholarship Yojana के लिए आवदेन कैसे करे

छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए बांधकाम कामगार के बालक या बालिकाओ को आवेदन करना जरुरी है, तभी वे इस स्कोलरहिप का लाभ प्राप्त कर सकते है।

  • आवेदन करने के लिए कामगार कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद Scholarship Section में जान के बाद पात्रता के आधार पर चयन करना होगा
  • स्कॉलशिप का चयन करने के बाद फॉर्म खुल ओपन हो जायेगा।
  • आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी जैसे नाम, पता, पिता का नाम, आदि को दर्ज़ करना है।
  • जानकारी दर्ज़ करने के साथ दस्तावेज़ों को भी अपलोड करना है.
  • अब फॉर्म में दर्ज़ जानकारी को एक बार पुनः चेक करे और फॉर्म को सबमिट कर देना है.

इस तरह से Kalyan Scholarship Yojana Online Apply की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. जिसके बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख ले. कामगार कल्याण छात्रवृत्ति योजना में कक्षा अनुसार भिन्न राशि का हस्तान्तर राज्य के लाभार्थी छात्रों को DBT के माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है. जिस से सभी लाभार्थीओ को पैसे का लाभ मिल सके वो भी बिना किसी दिक्कत के।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top