Delhi Traffic Police Challan Rates List 2025: नए बदलाव के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट देखे

Delhi Traffic Police Fines and Challan Rates List: दिल्ली सरकार द्वारा समय-समय पर मोटर वाहन अधिनियम में बदलाव किए जाते है, जिस से यातायात को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया जा सके. इसी कड़ी में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट (Delhi Traffic Police Challan Rates) में बदलाव किये गए है. अगर आप यातायात नियमों का उल्लंघन होता है, तो आप पर भी जुर्माना लग सकता है।

Delhi Traffic Police Fines and Challan Rates List

नियमों का उल्लंघन पुराना जुर्माना नया जुर्माना
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ड्राइविंग500 रुपया5,000 रुपया
नशीली पदार्थ का सेवन करके ड्राइविंग करने पर 2,000 रुपयापहली बार 10,000 रुपया
दूसरी बार 15,000 रुपया और 2 साल तक जेल
ओवरस्पीडिंग गाड़ी चलाने पर400 रुपयाएलएमवी : 1000 रुपए
एचपीवी : 2000 से 4000 रुपया + लाइसेंस जब्ती
बिना इंसोरेंस ड्राइविंग करने पर 1,000 रुपया का जुर्माना और 3 का जेलपहली बार 2,000 रुपया या 3 महीने की जेल
दूसरी बार 4,000 रुपया या जेल
बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने पर100 रुपया1,000 या जेल
स्पीडिंग और रेसिंग500 रुपया5,000 रुपया या 3 महीने की जेल
खतरनाक ड्राइविंग और जंपिंग रेड लाइट 100 से 300 रुपया1,000 – 5,000 रुपया या 6 महीने – 1 साल तक की जेल
सड़क नियमों का उल्लंघन करने पर 100 रुपया500 से 1,000 रुपया
हाथ में मोबाइल लेकर ड्राइविंग करने पर 1000 रुपया5,000 रुपया
अयोग्य होने पर ड्राइविंग500 रुपया10,000 रुपया या जेल
आपातकालीन वाहनों जैसे एंबुलेंस, दमकल, आदि को रास्ता ना देने पर500 रुपया10,000 रुपया या जेल
हेलमेट के बिना ड्राइविंग100 रुपया1,000 रुपया या जेल
ओवरलोडिंग टू व्हीलर्स चलाने पर 100 रुपया 2,000 रुपया और लाइसेंस रद्द
किशोर अपराध कुछ नही25,000 रुपया, 3 साल तक जेल तथा 25 साल की उम्र तक लाइसेंस रद्द
ओवर बोर्डिंग ड्राइविंगकुछ नही200 रुपया प्रत्येक अतिरिक्त यात्री जुर्माना
बिना टिकट ड्राइविंग200 रुपया500 रुपया का जुर्माना
बिना लाइसेंस के वाहनों का अनधिकृत उपयोग1,000 रुपया1,000 से 5,000 रुपया
बिना परमिट के वाहन5,000 रुपया10,000 रुपया या 6 महीने तक की जेल
पंजीकरण के बिना ड्राइविंगकुछ नही5,000 से 10,000 रुपया
शराब पी कर गाड़ी चलाने पर2,000 रुपये10,000 रुपये

Document Required to Avoid Traffic Challan

अगर आप दिल्ली में वाहन चलाते है तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट अवश्य देखना चाहिए. यदि आप चालान से बचना चाहते है तो अपने पास सभी जरुरी दस्तावेज़ अवश्य रखे।

  • Valid License
  • Registration Certificate (RC)
  • Pollution under control certificate (PUC)
  • Insurance policy (Thirs-party liability)

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान के अनुसार ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहन पर अलग-अलग जुर्माना निर्धारित किया गया है. यदि कोई निर्धारित सिमा में जुर्माना जमा नही करता है, तो उसके लिए जेल भी जाना पड़ सकता है. मोटर वाहनअधिनियम के लागू होने के साथ ही दिल्ली में ट्रैफ़िक चालान की दरों में बदलाव हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top