Central Govt Increases Minimum Wage Rates: मजदूरों के लिए खुशखबरी, केंद्र सरकार ने बधाई न्यूनतम मजदूरी दर

Minimum Wage Increase

Central Govt Increases Minimum Wage Rates: केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी (Minimum Wages ) में वृद्धि की घोषणा की है. इस उद्देश्य मजदूरों को महंगाई से राहत दिलाना है, जिस से वह अपना जीवन यापन आसानी से कर सके. सरकार द्वारा जारी नई दरों को 1 अक्टूबर, 2024 से लागू किया जायेगा।

किन श्रमिकों को मिलेगा लाभ?

बढ़ी हुई मजदूरी दर को उन उन श्रमिकों पर लागू किया जायेगा जो कि केंद्रीय क्षेत्र के संस्थानों में काम करते हैं. इस से श्रमिकों को उनके काम के अनुसार ुकित वतम मिल सकेगा। इसमें भवन निर्माण, लोडिंग-अनलोडिंग, सफाई, हाउसकीपिंग, खनन और कृषि कार्यों से जुड़े श्रमिकों को भी शामिल किया गया है।

महंगाई का प्रभाव कम करने का प्रयास

वर्तमान समय में महंगाई दर तेजी से बढ़ती जा रही है और इस से असंगठित क्षेत्र के श्रमिक सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय सहायता देने के उद्देस्य से Minimum Wages Increase किया गया है। इस से श्रमिकों कि आय में तो वृद्धि होगी ही इसके साथ उन्हें अपने परिवार का बेहतर ढंग से भरण-पोषण करने में भी मददगार मिलेगी.

नई बढ़ी हुई मजदूरी की लिस्ट

इस नई दर के अनुसार, सभी श्रेणियों में श्रमिकों की मजदूरी में काफी हद तक वृद्धि की गई है, जो एक अक्टूबर से लागू होने जा रही है.

कैटेगरीदैनिक मजदूरी (₹)मासिक मजदूरी (₹)
अकुशल श्रमिक (Unskilled)₹783₹20,358
अर्ध-कुशल श्रमिक (Semi-skilled)₹868₹22,568
कुशल श्रमिक और क्लर्क (Skilled)₹954₹24,804
उच्च कौशल वाले श्रमिक (Highly skilled)₹1,035₹26,910

वर्गीकरण के अनुसार होगी मजदूरी

श्रमिकों के कौशल के आधार पर न्यूनतम मजदूरी दर का निर्धारण किया जायेगा। श्रमिकों को ‘अकुशल’, ‘अर्द्ध-कुशल’, ‘कुशल’ और ‘अत्यधिक कुशल’ श्रेणियों में बाँटा गया है. अलग-अलग स्थानों के आधार पर उचित मजदूरी दर को सुनिश्चित किया जायेगा।

आर्थिक असमानता कम करने की दिशा में कदम

देश की आर्थिक समानता को कम करने के उद्देस्य से भी Minimum Wages Increase किया गया है। सरकार का मानना है कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लाखो मज़दूरों के जीवन में सुधार आएगा। सरकार की इस पहल को श्रमिक संगठनों को सहारा मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top