Sauchalay Yojana Registration: शौचालय योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है. इस योजना के तहत लाभार्थियों को शौचालय बनवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. जिस किसी के भी घर में शौचालय नहीं है वे सभी इसके लिए आवेदन कर सकती है. यदि आपने अभी तक इस योजना का लाभ नहीं उठाया है, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है।

इस योजना का लाभ केवल पात्र परिवारों को ही मिलेगा. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Toilet Scheme का लाभ लेने के लिए पात्रता क्या है, आवेदन कैसे करे, किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, और किस तरह से आप अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
Sauchalay Yojana Registration
देश के अलग-अलग राज्यों में शौचालय योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है. इस योजना का पहला चरण पूरा हो चूका है और अब Sauchalay Yojana के दूसरे चरण को लागू किया जा रहा है. स्वच्छ भारत मिशन में शौचालय योजना एक महत्वपूर्ण योजना साबित हुई है. वर्तमान समय में देश के नागरिको को इस योजना लाभ पहुंचाया जा रहा है।
इस योजना के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों के घरो में शौचालय का निर्माण करवाना है, जिस से उन्हें खुले में शौच करने वाली समस्या से छुटकारा मिल सके. इस से स्वच्छ भारत का निर्माण हो पायेगा और अन्य बहुत से फायदे देखने को मिलते है. इसी प्रकार के उद्देश्यों के साथ में भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है।
शौचालय योजना से लाभ
- शौचालय के निर्माण के चलते परिवारों के सदस्यों को खुले में शौच करने की आवश्यकता नहीं होती है।
- खुले में शौच करने से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव होगा।
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिक जो की शौचालय का निर्माण करवाने में असमर्थ है वह बिना अपनी जेब से पैसा खर्च किए शौचालय का निर्माण करवा सकते हैं।
- भारत के सभी नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- इस योजना की वजह से स्वच्छ भारत का निर्माण हो रहा है।
शौचालय योजना के लिए पात्रता मापदंड
- आवेदन करने वाले नागरिक की आयु 18 वर्ष या फिर इससे ज्यादा होनी चाहिए।
- वार्षिक आय 1 लाख रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- शौचालय निर्माण को लेकर इस योजना का या इस प्रकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं लिया हुआ होना चाहिए।
- आवेदक केवल भारतीय नागरिक ही होना चाहिए।
- ऐसे नागरिक जिनके घर में शौचालय का निर्माण हो रखा है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
शौचालय योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- शौचालय निर्माण के लिए राशि को प्राप्त करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर चले जाएं।
- अब होम पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म फॉरआईएचएचएल के विकल्प पर क्लिक करें।
- इतना करके मोबाइल नंबर तथा ओटीपी और अन्य जानकारी दर्ज करके वेबसाइट के मुख्य पेज पर चले जाएं।
- इसके बाद आवेदन फार्म में जरूरी जानकारी को दर्ज करना शुरू करें।
- जरूरी दस्तावेज को भी एकत्रित करें और सभी को आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड करें।
- अब आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट करें और इस तरीके से शौचालय योजना के लिए आवेदन हो जाएगा।
भारत सरकार ने वर्ष 2014 में इस योजना की शुरुआत की थी और अब तक लाखो लोग इस योजना का लाभ ले चुके है. इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से आवेदन किया जा सकता है.