Kushal Yuva Program Registration 2025 : फ्री में कंप्यूटर सीखने का मौका, ऐसे करें आवेदन

Kushal Yuva Program Registration : बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं को तकनीकी शिक्षा देने के उद्देश्य से ‘बिहार कुशल युवा कार्यक्रम’ (KYP) की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के साथ-साथ कंप्यूटर स्किल और कम्युनिकेशन स्किल के बारे में सिखाया जायेगा.

Kushal Yuva Program Registration

बिहार राज्य के सभी पात्र नागरिक इसका लाभ ले सकते है. इसके जरिये विकास में काफी मदद मिलेगी और समाज के साथ मिलकर तरक्की कर पाएंगे. इस लेख में हम आपको इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे ताकि आप आसानी से इस कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकें और इसका लाभ उठा सकें।

Kushal Yuva Program क्या है?

बिहार कुशल युवा कार्यक्रम (KYP) एक सरकारी पहल है जिसके जरिये युवाओं को डिजिटल शिक्षा, संवाद कौशल और व्यक्तिगत विकास का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. कुशल युवा प्रोग्राम (KYP) बिहार सरकार द्वारा साल 2016 में शुरू की गई थी. इस योजना का लाभ 10वीं और 12वीं पास सभी युवा ले सकते है. सबसे अच्छी बात की यह प्रशिक्षण पूरी तरह निशुल्क है. इस योजना को विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए शुरू किया गया है।

प्रदेश के छात्र मेधावी होने के बावजूद कंप्यूटर और अंग्रेजी की समझ कम होने से प्रतियोगिता में पिछड़ जाते हैं. इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने KVP Scheme को शुरू किया है. इस योजना के लिए लाभार्थी को 1000 रुपये जमा करने पड़ते हैं. KYP कोर्स खत्म होने के बाद यो पैसे वापस दे दिए जाते हैं.

KYP Registration के लिए आवश्यक योग्यता

इस योजना में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है. अगर इन सभी शर्तो को पूरा करते है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 15 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक को कम से कम 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • इस योजना में उन्हीं उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने ‘मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना’ के लिए आवेदन किया है।

KYP Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज

आवेदन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों के पास कुछ दस्तावेज़ों का होना आवश्यक है. इन दस्तावेज़ों के जरिये छात्र की पात्रता का पता किया जाता है.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • चालू मोबाइल नंबर

यह सभी दस्तावेज आवेदन के दौरान आवश्यक होंगे, इसलिए आवेदन करने से पहले इन्हें तैयार रखना अनिवार्य है।

फायदा लेने के लिए करें ये काम

किसी भी छात्र को कुशल युवा प्रोग्राम (Kushal Yuva Program) का लाभ लेने के लिए एक हजार रुपये जमा करना होता है. हालांकि, बाद में ये राशि छात्र को वापस लौटा दी जाती है. जब छात्र कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा कर लेता है तो पैसा स्टूडेंट के बैंक खाते में डाल दिया जाता है. यदि कोई स्टूडेंट्स कोर्स को पूरा नहीं करता, तो उसकी राशि जब्त कर ली जाएगी. इससे कार्यक्रम से युवाओं को इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top