Ayushman Card Kaise Banaye: आयुष्मान कार्ड योजना का संचालन भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के तहत अब आयुष्मान कार्ड बनाना और भी सरल हो गया है। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया गया, इसके जरिये घर बैठे ही अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।
आर्थिक स्तिथि अच्छी नहीं होने की वजह से बहुत से लोग सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं ले पाते. इसी को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान कार्ड को शुरू किया गया है.
आयुष्मान कार्ड क्या है? What is Ayushman Card
आयुष्मान योजना को भारत सरकार की सबसे सफल योजनाओ में से एक है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत अब की भी आसानी से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। इसके लिए किसी भी सरकारी दफ्तर जाने की जरुरत नहीं है, घर बैठे ही इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। पहले , ग्राहक सेवा केंद्रों के माध्यम से इस कार्ड को बनाया जा रहा था, लेकिन अब इस प्रक्रिया को सरल कर दिया गया है।
आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता (Eligibility Criteria for Ayushman Card)
- परिवार के सदस्यों के लिए का आधार कार्ड होना चाहिए.
- यह योजना आयु या लिंग के किसी भी प्रतिबंध के बिना उपलब्ध है.
- इसके अंतर्गत सभी पहले से मौजूद बीमारियों का पहले दिन से कवर किया जाएगा।
- इसमें 3 दिन की प्री-हॉस्पिटलाइजेशन और 15 दिन की पोस्ट-हॉस्पिटलाइजेशन खर्चों, जैसे कि डायग्नोस्टिक्स और दवाओं का भी प्रावधान है।
आयुष्मान कार्ड के लिए चाहिए ये दस्तावेज (Required Documents for Ayushman Card)
अगर आप आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन कर रहे है तो आपको कुछ जरुरी दस्तावेजको की आवस्यकता होगी। इन सभी दस्तावेज़ों को फॉर्म भरते समय अपलोड करना होगा.
- आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण
- एक मोबाइल नंबर
Ghar Baithe Ayushman Card Kaise Banaye
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत आवेदन करना बहुत ही आसान हो गया है। अब घर से ही आयुष्मान के लिए आवेदन कर सकते हैं और कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें.
सबसे पहले अपने फ़ोन में आयुष्मान ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें या फिर beneficiary.nha.gov.in पर जा सकते है. अब आपको अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन करना है। इसके बाद अपने नाम, राशन कार्ड या आधार संख्या के जरिए अपनी पात्रता जांचें।
अगर आप योजना के लिए पात्र हैं, तो अपने और अपने परिवार के सदस्यों के विवरण का सत्यापन आधार e-KYC (जैसे- फेस ऑथ, मोबाइल OTP) के माध्यम से कर सकते है. अब आपको सभी जानकारी को दर्ज़ करना है और अपने मोबाइल से अपनी फोटो खींचकर अपलोड करें। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।