पैन कार्ड हमारे सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. पैन कार्ड को Income Tax Department द्वारा जारी किया जाता है। हाल ही में विभाग द्वारा पैन 2.0 प्रोजेक्ट को शुरू किया है, जिसके तहत QR कोड वाला पैन कार्ड प्रदान किया जायेगा। 25 नवंबर, 2024 को सरकार की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में इसके बारे में घोषणा की गई।
आज के इस डिजिटल जमाने में सब कुछ डिजिटल हो चुका है. ऐसे में अब आपका पैन कार्ड भी बदलने जा रहा है. अब नागरिको को विभिन्न सुविधाओं वाला पैन कार्ड मिलेगा जिसमें QR Code भी होगा.
PAN Card पर मिलेगा QR Code
सरकार द्वारा पैन और टैन सेवाओं के लिए टैक्सपेयर्स रजिस्ट्रेशन सर्विस की व्यावसायिक प्रक्रियाओं को सरल बनाने के उद्देश्य से निर्णय किया गया है। नए पैन कार्ड के लिए उम्मीदवारों को कोई भी अतिरिक्त आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. नया पैन कार्ड बन जाने के बाद आपके पते पर भेज दिया जायेगा। आपको इसके लिए आवेदन करने की जरुरत नहीं और नया अपग्रेड पैन कार्ड अपने आप मिल जाएगा.
फिलहाल इस्तेमाल किया जा रहा पुराना PAN
सरकार की इस परियोजना का नाम पैन 2.0 रखा गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत सभी पैन कार्ड धारको को आवेदन करना होगा और QR Code वाला पैन कार्ड मिल जायेगा। वर्तमान देश में पुराना पैन कार्ड ही इस्तेमाल किया जा रहा है और इनकम टैक्स के सेक्शन 139A के तहत जारी किया जाता है. अभी तक 78 करोड़ से ज्यादा लोगो को Pan Card जारी किये जा चुके है।