Mushroom Farming Subsidy Scheme : बिहार सरकार द्वारा किसानो के आर्थिक स्तर को संधारणे के लिए कई प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में मशरूम की खेती (Mushroom Farming) कम लागत और ज्यादा मुनाफे के लिए सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत किसानों को मशरूम की खेती करने पर 50% तक की सब्सिडी दी जा रही है।
मशरूम की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है, जिस वजह से बहुत से किसान इसकी खेती करना शुरू कर रहे है। लेकिन इसको करने के लिए अधिक पैसे की जरुरत होती है, जिस से किसानो को कम मुनाफा होता है। हालाँकि इस योजना के किसान मशरूम का उत्पादन करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
50% सब्सिडी के साथ सरकार देगी 10 लाख रुपये
बिहार सरकार ने मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना को शुरू किया है, जिसमे किसान बिना खेती के भी मशरूम उत्पादन कर सकेंगे। एक यूनिट को इंस्टाल करने के लिए 20 लाख रूपए की लागत आती है, जिसमे सरकार द्वारा 50% की सब्सिडी दी जाएगी। इसका मतलब की किसान को केवल 10 लाख रुवाय ही निवेश करना होगा. इस तरह से किसान कम लागत में भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
किस को मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना का लाभ केवल बिहार के किसानो को मिलेगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी प्राकक्रिया शुरू हो चुकी है। इस योजना का संचालन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जा रहा है। आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा पात्रता निर्धारित की गई है। आवेदक के पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक और भूमि का विवरण जैसे जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
बढ़ रही मशरूम की डिमांड
मशरूम की डिमांड बाजार में तेजी से बढ़ रही है, क्युकी ये बेहद ही लाभदायक है. इसको खाने से सेहत पर कई लाभ होते है, जिस वजह से लोग इसको खाना पसंद कर रहे है। मशरूम की खेती को एक छोटे कमरे से भी किया जा सकता है, जिस वजह से इसको कम निवेश में अधिक मुनाफा कमाने वाली खेती कहा जाता है। ऐसे में यह खेती किसानों के लिए एक लाभकारी विकल्प बन चुकी है।
Mushroom Farming Subsidy Scheme के लिए आवेदन कैसे करे
बिहार की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाना होगा. जहा पर मशरूम से संबंधित योजना ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा। इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज़ करना है। जानकारी को दर्ज़ करने के साथ ही आवश्यक दस्तावेज़ों को अपलोड कर देना है। इस तरह से मशरूम सब्सिडी योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।