Where YouTube is banned: इन देशों में बैन है यूट्यूब, वजह जानकर चौंक जाएंगे

Where YouTube is banned

How many countries banned YouTube: आज के समय में इंटरनेट और फोन के बिना जिंदगी की कल्पना करना भी मुश्किल है। लोग अपने खाली समय में वीडियोस देखना पसंद करते है, इसके लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करते है. लेकिन कुछ देश में youtube ban लगाया हुआ है और इसके इस्तेमाल करने पर प्रतिबन्ध है.

Where YouTube is banned

YouTube एक पॉपुलर वीडियो शेयरिंग साइट है, जहा पर कोई भी वीडियोस को अपलोड कर सकते है. इसका इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग कर रहे हैं। यूट्यूब पर अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी वीडियो को देख सकते है, लेकिन आपको जानकार hairaani hogi की kai देश aise भी है जिन्होंने यूट्यूब पर बैन कर दिया है। आइए जानें, की देशों में यूट्यूब बैन है?

चीन

सबसे पहले साल 2007 में चीन ने यूट्यूब को 5 महीनों के लिए बैन किया था. इसके बाद वर्ष 2009 में इसे चीन में पूरी तरह से बैन कर दिया गया। कोई भी नागरिक इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता. बीजिंग के अधिकारियों ने ये बैन लगवाया था जो अब तक चल रहा है. चीन का खुद का वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है।

पाकिस्तान

इस लिस्ट में पाकिस्तान का भी नाम शामिल है. पाकिस्तान कई बार यूट्यूब पर बैन लगा चुका है और कुछ समय बात उसको हटा भी देता है. सबसे पहले फरवरी 2008 यूट्यूब पर बैन लगाया था, लेकिन कुछ समय बाद वापिस से शुरू कर दिया। इसके बाद साल 2012 में इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स नाम का वीडियो अपलोड होने के बाद एक बार फिर से यूट्यूब को बैन किया गया था।

ईरान

ईरान में यूट्यूब के साथ Instagram, Telegram जैसे बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगा चूका है. यह एक muslim देश है, जिस वजह से उनके नागरिको को बाहरी मीडिया से पूरी तरह दूर रखा है. इसी के चलते ईराक से यूट्यूब को पूरी तरह से प्रतिबंध करके रखा है।

उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया की सरकार ने इंटरनेट पर पूरी तरह से रोक लगाई हुई है। इसी वजह से इस देश में यूट्यूब पर प्रतिबन्ध लगा हुआ है. वर्ष 2006 में यहां की सरकार ने सोशल मीडिया के साथ यूट्यूब को बैन कर दिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top