तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालो से दर्शको की पसंद रहा है।
सालो से काम कर रही जेनिफर मिस्त्री ने इस शो को छोड़ दिया है।
अब शो में जल्द ही नई रोशन की एंट्री होने वाली है।
मोनज मेवावाला ने बालवीर जैसे पॉपुलर शो में काम किया है।
इस से पहले भी वह TMKOC शो में एक बार अभिनय कर चुकी है।
मोनज मेवावाला अपने बोल्ड लुक की वजह से भी चर्चा में बनी रहती है।
अभिनेत्री अपने इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट तस्वीरों को साँझा करती रहती है।