इस महंगाई के जमाने में सेविंग करना काफी मुश्किल होता जा रहा है.
सैलरी का लगभग सारा पैसा ईधर-ऊधर के खर्च पर लग जाता है, जिस से सेविंग नहीं हो पाती.
महीने का अंत आने से पहले ही सारी सैलरी उड़ जाती है। सैलरी के सारे पैसे ईधर-ऊधर के खर्चो में चले जाते हैं.
सेविंग करने के लिए 50-30-20 के नियम के अनुसार आपको अपनी सैलरी 50-30-20 के रेश्यू में बांटना होगा.
सैलरी का 50 फीसदी हिस्सा खर्चो के लिए, 30 फीसदी पैसा आपने शौक के लिए इसके साथ ही सैलरी का 20 फीसदी हिस्सा सेविंग के लिए.
सेविंग का आधा पैसा आप सुरक्षित प्लेटफॉर्म जैसे म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते है.