UPSC Civil Services IAS-IFS Recruitment 2025: सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

UPSC Civil Services IAS-IFS Recruitment 2025

UPSC Civil Services IAS-IFS Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से साल 2025 के लिए सिविल सेवा परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आयोग की ओर से कुल 1129 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है. इनमें से 979 सीएसई और शेष 150 आईएफएस के पद शामिल हैं।

UPSC Civil Services IAS-IFS Recruitment 2025

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाके आवेदन कर सकते है. उम्मीदवार इस आर्टिकल से अधिसूचना पीडीएफ, ऑनलाइन आवेदन लिंक, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा सहित अन्य विवरण देख सकते हैं।

यूपीएससी सीएसई IAS-IFS भर्ती संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां

  • यूपीएससी सीएसई आवेदन तिथियां- 22 जनवरी से 11 फरवरी 2025
  • यूपीएससी सीएसई आवेदन संपादन तिथियां- 12 से 18 फरवरी 2025
  • यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा तिथि- 25 मई 2025 (एक दिन)
  • यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा तिथि- 22 अगस्त 2025 से आगे(5 दिन)
  • यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा तिथि- 16 नवंबर 2025 से आगे (5 दिन)

UPSC Vacancy 2025 Post Wise List

SERVICESGENEWSOBCSCSTTotal
I.A.S.7317492714180
I.F.S.160410050237
I.P.S.8020553213200
Central Services Group ‘A’258641608645613
Group ‘B’ Services4710291512113
Total474115303165861143*

UPSC Civil Services Form 2025 योग्यता

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS), इंडियन फोरेस्ट सर्विस (IFS), इंडियन पुलिस सर्विस (IPS), इंडियन डिफेंस अकाउंस सर्विस समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए केवल पात्र युवा ही आवेदन कर सकते है. इसके लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएशन होना आवश्यक है.

UPSC सिविल सर्विस भर्ती के लिए आयुसीमा

यूपीएससी सिविल सर्विस फॉर्म 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही ही सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग के लोगो को आयुसीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

यूपीएससी IAS-IFS परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अभी पात्र युवा इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं और फिर ‘परीक्षा’ सेक्शन पर जाएं।
  • इसके बाद ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  • पंजीकरण करने के के लिए कुछ जानकारी को दर्ज़ करना है जैसे नाम, जन्म तिथि और संपर्क जानकारी आदि।
  • व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता और पसंदीदा परीक्षा केंद्र प्रदान करके आवेदन पत्र भरें।
  • नवीनतम फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड ही करें।
  • अब आवेदन शुल्क जमा करने के लिए आप ऑनलाइन बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जड़िये शुल्क का भुगतान करे।
  • आवेदन जमा करने के बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन की एक पीडीएफ डाउनलोड अवश्य कर लें।

UPSC Civil Services Exam 2025 के लिए Exam Pattern

परीक्षा का नामपेपर्स की संख्याप्रश्नों के प्रकारअधिकतम अंक
UPSC प्रारंभिक परीक्षा2 पेपर (जीएस 1 और सीसैट पेपर)बहुविकल्पीय400
UPSC मुख्य परीक्षा9 पेपरवर्णनात्मक1750
आईएएस साक्षात्कारव्यक्तित्व परीक्षण275

आयोग की ओर से 22 जनवरी 2025 को UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा को लेकर नोटिफ‍िकेशन जारी किया है. जिसके बाद UPSC परीक्षा के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top