UP TET Notification 2024 जारी, टीचर बनने का सपना देख रहे लोगो के लिए खुशखबरी

हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टीचर भर्ती के लिए UP TET Notification 2024 को जारी किया जा सकता है, ऐसे में राज्य के वे लोग जिन्होंने B.ed किया है वे सभी आवेदन कर सकते है। इस से पहले जारी नोटिफिकेशन में 67 हजार से ज्यादा पदों की जानकारी दी गई थी। हालाँकि अब भर्ती संख्या को लेकर बदलाव हो सकते है, ऐसे में अब राज्य के पात्र अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा का आवेदन कर सकते हैं।

UP TET Notification Comming Soon

UP TET Notification 2024

उत्तर प्रदेश राज्य में पिछले 5 सालों में शिक्षक संबंधी भर्ती नहीं आई है, ऐसे में इस नोटिफिकेशन के आने से राज्य के बेरोजगार अभ्यर्थियों में खुशी की लहर आई है। राज्य में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओ के लिए ये सुनहरा मौका है, इसके लिए प्रयासरत अभ्यर्थियों को TET परीक्षा को पास करना बहुत जरूरी होता है।

हालाँकि राज्य सरकार द्वारा नोटिफिकेशन को जारी करने की निश्चित तिथि नहीं बताई गई है, लेकिन हाई कोर्ट के आदेशानुसार जल्द ही भर्ती के लिए नोटिफिकेशन को जारी किया जा सकता है। इस भर्ती के जरिये लगभग 27,713 पदों के लिए शिक्षक भर्ती की जानकारी आ सकती है।

शिक्षक पात्रता परीक्षा TET

TET परीक्षा को उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ एजुकेशन द्वारा आयोजित किया जाता है। जिसके माध्यम से योग्य शिक्षकों की भर्ती की जाती है। इन परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के बाद कक्षा 1 से 5वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने की योग्यता प्रदान की जाती है। इसके साथ कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए अन्य पेपर में भी उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

इससे पहले वर्ष 2018 में राज्य में 68,500 शिक्षकों की भर्ती निकाली गई थी। जिसके जरिये 40 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति की गई थी। अभी भी 27 हजार से अधिक रिक्त पद हैं, जिन्हें जल्द ही भरा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *