UP TGT PGT Exam Syllabus 2025: यूपी टीजीटी पीजीटी सिलेबस और नया परीक्षा पैटर्न डाउनलोड करें

UP TGT PGT Exam Syllabus in Hindi

UP TGT PGT Syllabus in Hindi 2025: उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने 2025 के लिए उत्तर प्रदेश टीजीटी (TGT) और पीजीटी (PGT) के लिए नया सिलेबस और एग्जाम पेटर्न वेबसाइट पर जारी कर दिया है. इस नए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के जरिये उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्कूलों में टीजीटी और पीजीटी 4163 पदों के लिए चयन किया जायेगा.

UP TGT PGT Exam Syllabus

UP TGT PGT Exam की तैयारी के लिए सीमित समय बचा है, इसलिए उम्मीदवारों को अपनी तैयारी पर ध्यान देना जरुरी है. परीक्षा देने से पहले UP TGT PGT पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के बारे में पता होना जरुरी है. इस से उम्मीदवारों को परीक्षा में में सफल होने में मदद मिलेगी।

UP TGT PGT Syllabus 2025 Highlights

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) के द्वारा UP TGT (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) और PGT (व्याख्याता) परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इसी के लिए विभाग ने विस्तृत पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न जारी किया है. यहां दी गई तालिका में परीक्षा पाठ्यक्रम और पेपर पैटर्न के बारे में विस्तृत विवरण देख सकते है।

बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड
पद का नामटीजीटी पीजीटी शिक्षक
रिक्तियों की संख्या4163
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा और वेटेज
यूपी टीजीटी के लिए परीक्षा तिथि14 और 15 मई 2025
यूपी पीजीटी के लिए परीक्षा तिथि20 और 21 जून 2025
आधिकारिक वेबसाइटupsessb.org

UP TGT PGT Exam Pattern 2025: यूपी टीजीटी पीजीटी पेपर पैटर्न

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) द्वारा आयोजित UP TGT (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) और PGT (स्नातकोत्तर शिक्षक) परीक्षा के लिए exam pattern बदलता रहता है, वर्ष 2025 के लिए नवीनतम परीक्षा पैटर्न निम्नानुसार है:

UP TGT Exam Pattern 2025 (टीजीटी परीक्षा पैटर्न)

  1. प्रश्नों की कुल संख्या: 125 (MCQs)
  2. कुल अंक: 500
  3. प्रत्येक सही उत्तर के लिए अंक: 4 अंक
  4. नकारात्मक अंकन:  नहीं है
  5. परीक्षा की अवधि: 2 घंटे

UP PGT Exam Pattern 2025 (पीजीटी परीक्षा पैटर्न)

  • प्रश्नों की कुल संख्या: 125 (MCQs)
  • कुल अंक: 425
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए अंक: 3.4 अंक
  • नकारात्मक अंकन:  नहीं है
  • परीक्षा की अवधि: 2 घंटे

UP TGT PGT Marks Weightage

क्र.सं.परीक्षापीजीटी पद के लिएटीजीटी पद के लिए
अंक%अंक%
1लिखित परीक्षा42585500100
2साक्षात्कार5010  
3विशेष योग्यता255
कुल500100500100

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) द्वारा आयोजित टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) और पीजीटी (प्रवक्ता) के लिए परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. जिसमे नेगेटिव मार्किंग नहीं है, इसके साथ ही साक्षात्कार में सफल होना भी जरुरी है।

UP TGT Exam Pattern

विषय टॉपिक 
सामान्य जागरूकताइतिहास, भूगोल, संस्कृति, खेल, भारतीय संविधान, अर्थव्यवस्था, वैज्ञानिक अनुसंधान, सामयिकी, सामान्य राजनीति, उत्तर प्रदेश का इतिहास आदि।
सामान्य अंग्रेजीVerb, Noun, Articles, Voices, Adverbs, Direct & Indirect Speech, Subject-Verb Agreement, Conjunctions, Tenses, Phrasal Verbs, Idioms And Phrases, Synonyms, Antonyms One-word Substitution, Spelling correction
Comprehension, etc.
संख्यात्मक योग्यताबीजगणित, औसत, क्षेत्रमिति 2डी, साझेदारी, प्रतिशत, लाभ और हानि, गति, समय और दूरी, द्विघात समीकरण, पानी टंकी, काम-समय, नाव-धारा, साझा, बट्टा, आयु संबंधित प्रश्न इत्यादि।
संबंधित विषयसंस्कृत, जीवविज्ञान, कृषि, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास
, नागरिक शास्र, वनस्पति विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, सैन्य विज्ञान, मानसिक क्षमता, गृह विज्ञानज़ संगीत, उर्दू, भूगोल, मनोविज्ञान, पाली, समाज शास्त्र, कला, व्यापार, बुनाई, सिलाई, जीवविज्ञान, गणित, कृषि।

UP PGT Syllabus हिंदी में

विषयटॉपिक
संबंधित विषयहिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, नागरिक शास्त्र, भौतिकी, गणित, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, रसायन विज्ञान, कला, समाजशास्त्र, कृषि, शिक्षाशास्त्र, मनोविज्ञान, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गृह विज्ञान, संगीत, वाणिज्य, सैन्य विज्ञान
अंग्रेजीIdioms, Verb, Adverb, Articles, Comprehension, Error Correction, Phrases, Subject-Verb Agreement, Sentence Rearrangement, Grammar, Fill in the Blanks, Synonyms, Sentence Rearrangement, Tenses, Antonyms, Unseen Passages, Vocabulary, आदि।
गणितबीजगणित, औसत, क्षेत्रमिति 2डी, साझेदारी, प्रतिशत, लाभ और हानि, गति, समय और दूरी, द्विघात समीकरण, पानी टंकी, काम-समय, नाव-धारा, साझा, बट्टा, आयु संबंधित प्रश्न इत्यादि।
सामान्य ज्ञान और जागरूकताइतिहास, संस्कृति, खेल, भूगोल, भारतीय संविधान, आर्थिक दृश्य, वैज्ञानिक अनुसंधान, सामान्य राजनीति, वर्तमान घटनाएं, यूपी से संबंधित इतिहास, कंप्यूटर ज्ञान, पर्यावरण अध्ययन, नवीनतम नीतियां, योजनाएं आदि।

UP TGT PGT Exam की तैयारी कैसे करें?

उत्तर प्रदेश टीजीटी (TGT) और पीजीटी (PGT) परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षा की तैयारी अच्छे से करना जरुरी है. सही से तैयारी की जाए तो परीक्षा को पास करने में आसानी होती है.

परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह समझें: परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले UP TGT PGT के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझना जरुरी है. इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि किन विषयों पर अधिक ध्यान देना है।

सही अध्ययन सामग्री चुनें: परीक्षा को पास करने के लिए विश्वसनीय पुस्तकों और ऑनलाइन संसाधनों की जानकारी होना जरुरी है. इसके लिए इंटरनेट पर और यूट्यूब पर बहुत से वीडियो उपलब्ध है।

मॉक टेस्ट और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें: परीक्षा को पास करने के लिए रोजाना मॉक टेस्ट दें और अपनी गलतियों को सुधारे. इसके साथ ही पिछले 5-10 वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करना भी जरुरी है। अगर आपके पर कंप्यूटर है तो ऑनलाइन टेस्ट सीरीज से प्रैक्टिस करें।

महत्वपूर्ण ट्रिक्स और नोट्स बनाएं: परीक्षा के लिए शॉर्ट नोट्स बनाएं, जो रिवीजन करने में मदद करेंगे. इसके साथ ही माइंड मैपिंग और Mnemonics (याद रखने की तकनीक) का इस्तेमाल करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top