Udyogini Yojana Apply Online: उद्योगिनी योजना महिला कारोबारियों को सस्ता लोन और बिजनेस ट्रेनिंग दिलाने वाली योजना है. इस योजना के माध्यम से गरीब तथा मध्यम वर्गीय महिलाओं को अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन प्रदान किया जा रहा है. Udyogini Scheme के जरिये आर्थिक रूप से कमज़ोर समूह की महिलाओं को उद्योग से जोड़ने में मदद मिलेगी। योजना के तहत पात्र महिलाओ को 1 लाख रूपए से लेकर 3 लाख रूपए तक का लोन दिया जा रहा है. यह लोन ब्याज मुक्त होता है, इसके साथ ही सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाती है।

वैसे तो इस लोन के लिए महिला को कोई ब्याज नहीं देना होगा लेकिन कुछ स्थितियों में ब्याज लिया जा सकता है। इस तरह से उद्योगिनी योजना (Udyogini Scheme) व्यापर और स्वरोजगार से महिलाओ को महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने में मदद करती है।
उद्योगिनी योजना क्या है?
उद्योगिनी योजना को केंद्र सरकार द्वारा सरकारी, प्राइवेट बैंकों के साथ मिलकर चलाई जा रही है. इस योजना के जरिये उन महिलाओं को लोन मिलता है, जो महिलाएं खुद का कारोबार करना चाहती हैं. उद्योगिनी योजना शुरु करने के पीछे मूल मकसद महिला सशक्तिकरण करना है।. इस योजना का लाभ केवल उन्ही महिलाओ को मिलता है, जिनक पहले से कोई कारोबार है।
उद्योगिनी योजना के तहत महिलाओं को न्यूनतम ब्याज दर पर अधिकतम 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. इस योजना की सबसे खास बात कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (एससी – एसटी) और शारीरिक रुप से अक्षम महिलाओं को ब्याज मुफ्त लोन दिया जाता है।
Udyogini Scheme के लाभ
Udyogini Scheme का संचालन महिला विकास निगम द्वारा किया जाता है। इसके तहत महिलाओ को 1 लाख रूपये से लेकर 3 लाख रूपये का लोन देने का प्रावधान है। यह लोन महिलाओ को बिना किसी जमानत के दिया जायेगा। लोन पर SC/ST की महिलाओं को 50% तथा अन्य वर्ग की महिलाओं को 30% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
लोन के तहत मिलने वाली राशि का इस्तेमाल करके महिलाये खुद का व्यवसाय शुरू कर सकती हैं जैसे: सिलाई का काम, ब्यूटी पार्लर, कैंटीन और कैटरिंग आदि। इस स्कीम के तहत लगभग 88 तरह के बिज़नस को शामिल किया गया है। लोन के साथ ही लाभार्थियों महिलाओ को EDP के तहत प्रशिक्षण भी दिया जा सकता है।
Udyogini Yojana के लिए पात्रता
- Udyogini Scheme के लिए आवेदक का महिला होना आवश्यक है।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- महिला पर कोई लोन डिफाल्ट न हो।
- महिला की आयु 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Udyogini Scheme के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड या BPL राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि आप SC/ST से हैं तो)
- जिस कारोबार के लिए लोन चाहती हैं उसके लिए कोई ट्रेनिंग या अनुभव लिया हो तो उसका सर्टिफिकेट
- जिस उद्योग के लिए आप वित्तीय सहायता चाहते हैं उसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR)
- मशीनरी, उपकरण और पूंजीगत व्यय के कोटेशन
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
किसको मिल सकता है उद्योगिनी लोन?
उद्योगिनी लोन का लाभ उन सभी महिलाओ को मिलेगा, जो इसकी शर्तें को पूरा करती हैं। उद्योगिनी योजना की शर्तों की शर्तों के बारें में नीचे बाताया गया है। उद्योगिनी योजना में 88 कारोबार को शामिल किया गया है। उद्योगिनी योजना में शामिल कारोबार की लिस्ट निम्न है:
- चूड़ियाँ बनाने का कारोबार
- ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
- बेडशीट और टॉवल बनाने का कारोबार
- बुक बाइंडिंग एंड नोट बुक्स बनाने का कारोबार
- कॉफी और चाय पाउडर बनाने का बिजनेस
- मसालें बनाने का कारोबार
- नालीदार बॉक्स बनाने का उद्योग
- कॉटन थ्रेड मैन्युफैक्चरिंग
- पौधों की नर्सरी का कारोबार
- कट पीस कपड़ा का बिजनेस
- डेयरी और पोल्ट्री से जुड़े कारोबार
- डायग्नोस्टिक लैब का बिजनेस
- ड्राई क्लीनिंग का बिजनेस
- ड्राई फिश ट्रेड कारोबार
- ईट–आउट का बिजनेस
- खाद्य तेल की दुकान
- एनर्जी फूड का बिजनेस
- उचित मूल्य वाली राशन की दुकान
- फैक्स पेपर के मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- फिश स्टॉल का कारोबार
- अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग का उद्योग
- ऑडियो और वीडियो कैसेट की दुकान
- बेकरी का कारोबार
- बनाना टेंडर लीफ का बिजनेस
- आटा चक्की की दुकान
- फूलों का कारोबार
- फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग का उद्योग
- ईंधन की लकड़ी का बिजनेस
- गिफ्ट आर्टिकल की दुकान
- हैंडिक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- हाउसहोल्ड आर्टिकल रिटेल की दुकान
- आइसक्रीम का बिजनेस
- इंक मैन्युफैक्चर उद्योग
- जैम, जेली और अचार बनाने का बिजनेस
- टाइपिंग और फोटोकॉपी की दुकान
- जूट कालीन का कारोबार
- लीफ कप उत्पादन मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- सामुदायिक लाइब्रेरी का बिजनेस
- मात बुनाई का बिजनेस
- मैच बॉक्स मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- मिल्क बूथ की दुकान
- मटन स्टॉल का बिजनेस
- समाचार पत्र, साप्ताहिक और मासिक मैगजीन वेंडिंग की दुकान
- नायलॉन बटन मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- पुराने कागज मार्ट का कारोबार
- स्टेशनरी की दुकान
- STD – PCO बूथ
- मिठाई की दुकान
- सिलाई – कढ़ाई – बुनाई का कारोबार
- चाय की दूकान
- कच्चा नारियल का बिजनेस
- ट्रेवेल एजेंसी
- ट्यूटोरियल का बिजनेस
- टाइपिंग इंस्टीट्यूट खोलने पर
- वेजिटेबल एंड फ्रूट वेंडिंग (सब्जी की दुकान)
- सिंदूर मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- वेट ग्रिडिंग का कारोबार
- ऊनी वस्त्र मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- पान और सिगरेट की दुकान
- पान लीफ या च्विइंगम की दूकान
- पापड़ बनाने का काम
- फेनिल और नेफ़थलीन बॉल मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- फोटो स्टूडियो खोलने का बिजनेस
- प्लास्टिक के सामान बनाने का कारोबार
- मिट्टी के बर्तन बनाने का बिजनेस
- बोतल कैप मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- कैन और बंबू मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- कैंटीन और कैटरिंग का बिजनेस
- चॉक क्रेयोन मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- चप्पल मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- सफाई पाउडर मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- क्लिनिक खोलने का बिजनेस
- कपड़े की छपाई और रंगाई करने का काम
- रज़ाई और बिस्तर मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- रेडियो और टीवी सर्विसिंग स्टेशन बिजनेस
- रागी पाउडर का बिजनेस
- रेडीमेड गारमेंट्स कारोबार
- रियल इस्टेट का बिजनेस
- रिबन मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- साड़ी पर कढ़ाई का काम
- सिक्योरिटी सर्विस का काम
- शिकाकाई पाउडर मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- दुकानें
- रेशम धागा मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- रेशम की बुनाई का बिजनेस
- रेशम की कृमि पालन का कारोबार
- साबुन का तेल, साबुन पाउडर और डिटर्जेंट केक मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- लकड़ी का सामान बनाने का कारोबार
Udyogini Yojana Apply Online कैसे करें
आवेदन करने के लिए सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के बाद उद्योगिनी योजना के विकल्प का चयन करना है और लिंक पर क्लिक करना है। जिसके बाद आवेदन पत्र खुल जायेगा, इस आवेदन फॉर्म को भर देना है। आवेदन फॉर्म के साथ ही दस्तावेज़ों को अटैच करना है। अब फॉर्म को सबमिट कर देना है, इस तरह से आवेदन प्रक्रिय पूरी हो जाएगी। यदि सब कुछ ठीक पाया जाता है तो आपका लोन Issue कर दिया जायेगा।
- Unified Pension Scheme: केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दी
- PM Daksh Yojana Registration : जाने पात्रता और रजिस्ट्रेशन कैसे करे
- Shram Yogi Maandhan Yojana, मजदूरों को हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये
- PM Modi Yojana List : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई योजना
सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे. इसके साथ साथ हमें Facebook Page पर भी जरूर फॉलो करे.

नेहा आर्य latestsarkariyojana.com वेबसाइट की संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखती हैं. इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है.