Udyam Certificate Online Registration : अगर आप अपना खुद का बिज़नेस कर रहे है और बैंक से लोन लेना चाहते है तो MSME के तहत आवेदन करके लोन ले सकते है। MSME के माध्यम से लोन लेने के लिए आपसे आपका उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मांगा जाता है। इसके बिना लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकती है।
ऐसे में उद्यम सर्टिफिकेट को लेकर बहुत से लोग परेशान हो जाते है। इसलिए हम Udyam Certificate Online Registration के बारे में विस्तार से बता रहे है, जिसके जरिये कुछ ही समय में अपना सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है।
Udyam Certificate Online Registration
केंद्र सरकार द्वारा MSME Yojana के तहत व्यवसाय करने वाले लोगो को विभिन्न प्रदार की सुविधाएं दी जा रही है। ऐसे में Udyam Certificate का होना आवश्यक है। इसके जरिये विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण, एवं लोन इत्यादि का लाभ ले सकते है।
Udyam Certificate Online Apply
- अपना उद्यम रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://udyamregistration.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद New Entrepreneurs Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमे Aadhaar Number/ आधार संख्या और Name of Entrepreneur / उद्यमी का नाम दर्ज़ करना होगा.
- इसके बाद आधार कार्ड के जरिए Velidate & Generate OTP को वेरीफाई करना होगा.
- जैसे ही OTP वेरीफाई कर लेते है तो एक नया पेज खुल जायेगा.
- यहाँ पर Type of Organisation का चयन करना होगा.
- इसके बाद आपको बिज़नेस से जुडी सभी जानकारी जैसे नाम, पता, प्लांट यूनिट, ऑफिस एड्रैस, NIC Code, नियोजित व्यक्तियों की संख्या, बैंक खाते का विवरण दर्ज़ करना होगा.
- अब आपको Submit & Get Final OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद OTP को दर्ज़ करना है और फॉर्म को सबमिट कर देना है।
इस तरह से आपका उद्यम रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक हो जाएगा और आपको आपका Udyam Registration Number प्राप्त हो जायेगा। इसको संभाल कर अपने पास रखे।