TRAI New Rules: करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर, टैरिफ नियमों में बदलाव

TRAI New Rules: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI जल्द ही टैरिफ रूल्स में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अब सरकारी और प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों द्वारा अपने ग्राहकों के लिए ख़ास कॉल और SMS प्लान उपलब्ध करना होंगे। यह सुविधा उन ग्राहकों के लिए अच्छी है जो सिर्फ कॉल और मैसेज का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें डेटा की जरूरत नहीं है।

TRAI New Rules

नए नियमों में क्या-क्या बदला किया गया है?

टेलीकॉम कंपनियों को ग्राहकों के लिए ऐसे टैरिफ वाउचर प्रोवाइड करवाना होगा, जो सिर्फ वॉयस कॉल और एसएमएस सर्विस प्रदान करते है। सबसे ख़ास बात की इस तरह के प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की होगी। पहले स्पेशल प्लान की टाइम लाइन 90 दिन होती थी, जिसको बढ़ा कर 365 दिन कर दिया गया है।

ट्राई ने इस नए नियम पर क्या कहा?

ट्राई ने यह कदम विशेष यूजर्स को राहत देने के लिए उठाया है जो अपने डिवाइस पर सिर्फ कॉलिंग और SMS जैसी सर्विस इस्तेमाल करते है। इस से ग्राहकों को फालतू के प्लान पर खर्चा नहीं करना पड़ेगा। टेलीकॉम कंपनियां अब जल्द ही नए प्लान्स जारी कर सकती हैं।

इस से ग्राहकों को होगा फायदा

TRAI के इस नियम से ग्राहकों को सिर्फ उन्हीं सर्विस का पैसा देना होगा, जिसका वे इस्तेमाल कर रहे हैं। इस नियम को खास कर सीनियर सिटीजन्स और उन लोगों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है जिनके घर में ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *