Top Taxpayers: सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं शाहरुख, सलमान, विजय, अमिताभ

Top Taxpayers Celebrities in India : शाहरुख खान को यूं ही किंग खान नहीं कहा जाता. शाहरुख खान बॉलीवुड में अपनी बादशाहत को कामयाब रखा है, इसके साथ ही कमाई के मामले में भी सबसे आगे है। अगर टैक्स चुकाने के मामले में देश के पांच टॉप इंडिविजुअल्स को देखें तो शाहरुख ख़ान का नाम सबसे ऊपर आता है.

Top Taxpayers Celebrities in India

टॉप टैक्सपेयर बने हैं शाहरुख खान

फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की बात करें तो शाहरुख खान ने लगभग 92 करोड़़ रुपये का टैक्स चुकाया है और वह सबसे अधिक टैक्स पे करने वाले शख़्स बन गये हैं. ग़ौरतलब है कि पिछले साल शाहरुख की ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ तीन फ़िल्में रिलीज़ हुईं थीं, जिन सभी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था।

दूसरे नंबर पर एक्टर विजय

कमाई और टैक्स देने के मामले में जो दूसरे शख़्स हैं, वह साउथ के सुपरस्टार विजय है। हाल ही में एक्टर विजय ने अपनी पॉलिटिकल पार्टी को शुरू किया है। इस वित्तीय वर्ष में विजय ने टैक्स के रूप में कुछ 80 करोड़ रुपये चुकाए हैं और इस तरह से शाहरुख ख़ान के बाद सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी बन गये हैं.

बॉलीवुड के भाईजान तीसरे नंबर पर

टैक्स चुकाने के मामले में तीसरा नंबर बॉलीवुड के दबंग सलमान ख़ान का आता है। जो की ‘बिग बॉस’ के होस्ट बनकर लोगों के दिलों में छाए हुए हैं. फ़ाइनैंशियल ईयर 2023-2024 में सलमान ख़ान ने टैक्स के रूप में कुल ₹75 करोड़ रुपये चुकाए है और इस तरह टैक्स चुकाने वालों की फ़ेहरिस्त में तीसरा स्थान पाया.

बिग बी को मिला चौथा नंबर

अमिताभ बच्चन पिछले 24 सालो से कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे है, जिस वजह से उनकी काफी अच्छी कमाई होती है। अमिताभ ने सलमान खान से महज चार करोड़ रूपए ही काम टैक्स दिए है और टॉप 5 टैक्सपेयर में अपनी जगह सुनिश्वित की.

विराट कोहली को मिला टॉप 5 में पांचवा स्थान

इंडिविजुल्स के तौर पर सबसे ज़्यादा टैक्स चुकाने वालों की टॉप 5 की लिस्ट में अगला नाम जाने-माने क्रिकेटर विराट कोहली हैं. टैक्स के रूप में 66 करोड़ रुपये चुकाकर उन्होंने इस लिस्ट में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। क्रिकेटर के साथ विराट बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा के पति भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *