Supreme Court Law Clerk Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट में 90 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू

Supreme Court Law Clerk Recruitment

Supreme Court Recruitment 2025: अगर आप देश की सबसे बड़ी अदालत, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) में नौकरी करना चाहते है, तो आपके लिए सुनहरा मौका आया है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट के द्वारा लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये कुल 90 पदों पर भर्ती की जानी है.

Supreme Court Law Clerk Recruitment

आवेदन की प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.sci.gov.in/recruitments पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2025 है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को समय से पहले अपना आवेदन फॉर्म सबमिट करना होगा.

सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओ के लिए सुनहरा मौका है, खासकर उन युवाओं के लिए जो न्यायिक क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद के लिए पत्र है वे आवेदन कर सकते है।

सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट पद के शैक्षिक योग्यता

आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ (LLB) की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है. इसके साथ ही डिग्री को न्यूनतम 50% अंकों के साथ पूरी करनी चाहिए. कानून में विशेषज्ञता वाले किसी भी विषय में पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री वालो को प्राथमिकता दी जा सकती है. इसके साथ ही आवेदक उम्मीदवार को कोर्ट से संबंधित विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

आयु सीमा

सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क भर्ती के लिए भर्ती विभाग द्वारा उम्मीदवारों की आयु सीमा निर्धारित की गई है. इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अभ्यर्थियों की आयु सीमा की गणना आवेदन की आखिरी तारीख, 07 फरवरी 2025 के आधार पर की जाएगी. आयु सीमा से जुडी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर देखे।

Supreme Court Recruitment ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.sci.gov.in/recruitments पर जाएं.
  • यहां जाकर आवेदन पत्र भरें.
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के लिए फॉर्म की एक कॉपी अपने पास रखें.

चयन कैसे किया जायेगा

लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट के पदों पर भर्ती के तहत लिखित परीक्षा 9 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी. हालाँकि यह तारीख बदल सकती है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट की इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

चयन होने पर मिलेगी 80,000 रुपये सैलरी

यदि आपका चयन हो जाते है तो आपको हर महीने 80,000 रुपये की सैलरी प्रदान की जाएगी. इसके साथ सरकारी भत्ते भी प्रदान किये जायेंगे.जो भी युवा न्यायिक क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक हैं, वे तुरंत आवेदन करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top