SBI PO Bharti Notification 2025: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने PO के 600 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। SBI में भर्ती का सपना देख रहे युवाओ के लिए अच्छी खबर है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अधिसूचना पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एसबीआई पीओ का पद न केवल प्रतिष्ठित है, बल्कि यह आपके भविष्य में उच्चतर पदों पर प्रोमोशन के मार्ग को प्रशस्त करने में मदद करता है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2024 से शुरू होगी और 16 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी।

SBI PO Bharti Notification

वर्गविवरण
पद का नामप्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) 2025
कुल पद600 (586 नियमित + 14 बैकलॉग)
आयु सीमा21 से 30 वर्ष (01-04-2024 को)
योग्यताकिसी भी विषय में स्नातक
आवेदन शुल्क
सामान्य/EWS/OBC₹750/-
SC/ST/PWDनिःशुल्क
शुल्क भुगतान मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई

भर्ती से जुडी महत्वपूर्ण तिथियां

कार्यतिथि
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत27-12-2024
आवेदन की अंतिम तिथि16-01-2025
प्रारंभिक परीक्षा तिथि (संभावित)8 व 15 मार्च 2025
मुख्य परीक्षा तिथिअप्रैल/मई 2025
कॉल लेटर (प्रारंभिक परीक्षा)फरवरी 2025 (तीसरा/चौथा सप्ताह)
कॉल लेटर (मुख्य परीक्षा)अप्रैल 2025 (दूसरा सप्ताह)
कॉल लेटर (फेज-III)मई/जून 2025

जिन उम्मीदवारों ने स्नात्तक पूरी कर ली है वे सभी इसके लिए आवेदन कर सकते है। आवेदकों की आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिसूचना पढ़ना और समय पर आवेदन करना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *