Smart Meter New Rule: बैलेंस खत्म होने पर नहीं कटेगी बिजली, बिना बैलेंस बिजली चालू

Smart Meter New Rule: स्मार्ट मीटर ने बिजली उपभोक्ताओं की जिंदगी को काफी आसान बना दिया है. खासतौर पर बिहार जैसे क्षेत्रों में, जहां स्मार्ट मीटर तेजी से लोकप्रिय हो रहे है. इसी को लेकर स्मार्ट मीटर रूल चेंज कर दिए गए है, जिसके बाद बैलेंस खत्म होने पर बिजली कटने की चिंता नहीं रहेगी।

Smart Meter New Rule

बिजली कंपनियों द्वारा नई प्रणाली को लागू किया गया है, जिससे उपभोक्ताओं को बिजली बिल भरने के लिए तीन दिनों की ग्रेस अवधि मिलेगी। इस दौरान बिजली को काटा नहीं जायेगा। आइए, इस सुविधा और स्मार्ट मीटर के फायदों को विस्तार से समझते हैं।

तीन दिनों तक नहीं कटेगी बिजली

Smart meter balance खत्म होने के बाद तुरंत बिजली काट दी जाती थी, लेकिन अब नियमो को बदल दिया है। अब Smart Meter Balance ख़त्म हो जाता है, तो भी बिजली तुरंत नहीं कटेगी। अब नागरिको 3 दिन का अतिरिक्त समय दिया जायेगा, जिस दौरान बैलेंस डलवा सकते है।

सरकारी कार्यालयों में भी तेजी से लग रहे स्मार्ट मीटर

स्मार्ट मीटर का उपयोग अब केवल घरेलू उपभोक्ताओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सरकारी दफ्तरों में भी smart meter लगाए जा रहे है। सरकार का यह कदम बिजली खपत को मॉनिटर करने के साथ बल्कि बिलिंग प्रक्रिया को भी पारदर्शी बनाएगा. Smart meter के जरिये बिजली चोरी रोकने में काफी अदद मिली है।

स्मार्ट मीटर कैसे करें रिचार्ज?

यदि आप आपके घर पर kesco smart meter लगा है और balance check करना चाहते हैं, तो kesco.co.in smart meter पोर्टल पर लॉग इन करें। यहां पर आपको रिचार्ज करने का विकल्प मिलेगा। आप अपने smart meter recharge के लिए डिजिटल भुगतान का उपयोग कर सकते हैं।

Smart meter में बैलेंस खत्म होने पर भी तीन दिनों की ग्रेस अवधि मिलेगी, जिसने बिजली कटने की चिंता को खत्म कर दिया है। Kesco smart meter recharge और अन्य सुविधाओं ने सभी उपभोक्ताओं के जीवन को बहुत सरल बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *