Sarkari Naukri: रेल मंत्रालय की कंपनी में 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती शुरू, जाने आवेदन प्रक्रिया

DFCCIL Recruitment Sarkari Naukri

भारत सरकार के रेल मंत्रालय के उपक्रम डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) की ओर से बम्पर भर्ती निकाली गई है. इसके लिए 18 जनवरी 2025 से शुरू होगी। सभी पात्र युवा अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट dfccil.com पर जा सकते है।

शैक्षणिक योग्यता

जूनियर मैनेजर – CA/CMA फाइनल परीक्षा में पास होना जरूरी है
सिविल एग्जीक्यूटिव – सिविल इंजीनियरिंग/सिविल इंजीनियर ट्रांसपोर्टेशन/सिविल इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी/सिविल इंजीनियरिंग पब्लिक हेल्थ आदि में तीन साल का डिप्लोमा
इलेक्ट्रिकल एग्जीक्यूटिव – इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/पावर सप्लाई/इंस्ट्रूमेंटल एंव कंट्रोल/इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स आदि में तीन वर्षीय डिप्लोमा चाहिए
एग्जीक्यूटिव सिग्नल और टेलीकम्यूनिकेशन – संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा
एमटीएस – 10वीं पास के साथ एक वर्षीय अप्रेंटिस/आईटीआई न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा (Age Limit For Sarkari Naukri)

डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) की तरफ से निकाली गई भर्ती के लिए पात्र युवा ही आवेदन कर सकते है. आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही एमटीएस के लिए अधिकतम आयु 33 वर्ष तय की गई है। आयुसीमा का निर्धारण 1 जुलाई 2025 के आधार पर किया जाएगा। आयुसीमा के बारे में अधिक जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन पढ़े।

कितनी सैलरी मिलेगी

  • जूनियर मैनेजर- 50,000-1,60,000 रुपये
  • एग्जीक्यूटिव- 30,000 से 1,20,000 रुपये
  • एमटीएस- 16,000-45,000/-रुपये 

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन form fee का भुगतान करना होगा. जूनियर मैनेजर/एग्जीक्यूटिव के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एमटीएस के लिए 500 रुपये परीक्षा शुल्क है।

कैसे होगा चयन? (DFCCIL Recruitment Selection Process)

इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन सीबीटी 1, सीबीटी 2, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर सेलेक्शन किया जाएगा। वहीं एमटीएस के लिए पीईटी भी होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top