Sanjeevani Yojana: संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जाने आवेदन प्रक्रिया

संजीवनी योजना (Sanjeevani Yojana) की शुरुआत दिल्ली द्वारा कि गई है। इस योजना के जरिये दिल्ली के 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। इस योजना को खास कर वरिष्ठ नागरिको के लिए शुरू किया गया है, जिस से वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य खर्चों के बोझ से मुक्त किया जा सके. इस योजना के तहत सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी.

Sanjeevani Yojana Apply Online

क्या है दिल्ली की संजीवनी योजना?

संजीवनी योजना को विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू किया गया है, जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती और वह स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं ले पाते. इस योजना के तहत गंभीर से गंभीर बिमारी का इलाज भी मुफ्त में करवा सकते है। इसका लाभ दिल्ली के स्थायी वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा, जिनकी आर्थिक स्तिथि अच्छी नहीं है।

संजीवनी योजना को शुरू करने का मकसद

इस योजना के तहत दिल्ली के वरिष्ठ नागरिक सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सामान्य स्वास्थ्य जांच से लेकर जटिल बीमारियों का इलाज भी करवाया जा सकता है. यह योजना बिना किसी खर्च के सभी चिकित्सा जरूरतों को पूरा करेगी।

यह कदम उन नागरिकों के लिए उठाया गया है जो इलाज के भारी खर्च की वजह से चिकित्सा सेवाओं का लाभ नहीं ले पाते। इसके जरिए दिल्ली सरकार स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ हर जरूरतमंद नागरिक तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

संजीवनी योजना की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

Sanjeevani Yojana के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. दिल्ली सरकार द्वारा इसके लिए बहुत सी टीम को बनाया जा रहा है, जो घर-घर जाकर वरिष्ठ नागरिकों का रजिस्ट्रेशन करेगी. इस से नागरिको की किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी और वह आसानी से इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए नागरिको को कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों को जरुरत होगी जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, बैंक खाता विवरण आदि प्रस्तुर करने होंगे. पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद लाभार्थियों को एक कार्ड प्रदान किया जाएगा, जिसके जरिये अस्पताल में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *