Sanitary Pad Vending Machines : महिलाओं की मासिक धर्म स्वच्छता के लिए यूजीसी ने नई पहल की शुरुआत की है. इसके तहत अब देश के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को परिसर में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगानी होंगी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को कैंपस में मासिक धर्म स्वच्छता में स्वच्छता सुविधाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निर्देश जारी किये है.

महिलाओ को मासिक धर्म के दौरान काफी परेशानी का सामना करना है. खास कर यदि कोई लड़की कॉलेज में पढाई कर रही है तो Sanitary Pads की कभी भी जरुरत हो सकती है. सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को 25 मार्च तक यूजीसी को रिपोर्ट देनी होगी।
क्या है सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन
सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन एक स्वचालित मशीन है, जिसका इस्तेमाल महिलाओं के मासिक धर्म के दौरान सैनिटरी पैड प्राप्त करने के लिए किया जाता है. यह मशीन महिलाओं को आसानी से सैनिटरी पैड उपलब्ध कराती है. इसे मुख्य रूप से स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, अस्पतालों, ऑफिसों और सार्वजनिक स्थानों पर लगाया जायेगा. महिलाओं को इन मशीनों से पैड प्राप्त करने के लिए कुछ पैसे डालने होंगे और मशीन स्वचालित रूप से पैड को बाहर निकाल देती है।
सभी राज्यों और विश्वविद्यालयों के के कुलपतियों को संस्थानों के कैंपस में इंसीनरेटर (अपशिष्ट पदार्थ जलाने वाला) लगाने के भी निर्देश जारी किये है. इसके जरिये महिलाओ में मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देना और शिक्षण संस्थानों में महिलाओं के लिए सहायक वातावरण मुहैया कराना है।