Salman Khan ने 14 साल में बॉलीवुड को कमाकर दिए करोडो रुपये, जान कर उड़ जायेंगे होश

बॉलीवुड के ‘सुल्‍तान’, फैंस के ‘भाईजान’ और बॉक्‍स ऑफिस के ‘सिकंदर’ सलमान खान ने 27 दिसंबर को वह अपना जन्‍मदिन बनाया है। उम्र के इस पड़ाव पर भी बच्‍चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक में उनका बहुत तगड़ा क्रेज है। हालाँकि सलमान भी यह मानते है की वह एक अच्छे एक्टर नहीं है, लेकिन जब बात पर्दे पर एंटरटेन करने की आती है, तो उनके स्‍वैग के आगे कोई नहीं टिकता।

Salman Khan

सलमान ने 36 साल के फिल्‍मी करियर में करीब 80 से ज्‍यादा फिल्‍मों में लीड रोल प्‍ले किया है। लेकिन बीते 14 साल में बॉक्‍स ऑफिस पर उनके नाम का डंका बज रहा है। वह किसी ATM मशीन की तरह है, जिनकी फिल्मे रिलीज़ होते है पैसों की झमाझम बारिश करने लगती है। सलमान ने अपनी लीड रोल वाली फिल्‍मों से बॉलीवुड को लगभग 5992.02 करोड़ रुपये कमाकर दिए हैं।

बैक टू बैक 17 फिल्‍में 100, 200 और 300 करोड़ क्‍लब में

सलमान खान की फिल्‍मों ने कमाई के मामले में पहाड़ खड़ा किया है, बल्‍क‍ि ऐसा महारिकॉर्ड भी बनाया है, जिसे तोड़ना लगभग नामुमकिन है। मैंने प्‍यार किया फिल्म की रिलीज से सलमान सभी के चहिते स्टार बन गए, लेकिन दबंग फिल्म के बाद उन्होंने जो कारनामा किया वह किसी सपने से कम नहीं है।

सालफ‍िल्‍मवर्ल्‍डवाइडनेट कलेक्‍शनबजटवर्डिक्‍ट
2010दबंग215 Cr140.22 Cr41 Crब्‍लॉकबस्‍टर
2011रेडी185.10 Cr120.90 Cr30 Crब्‍लॉकबस्‍टर
2011बॉडीगार्ड230 Cr148.52 Cr60 Crब्‍लॉकबस्‍टर
2012एक था टाइगर320 Cr198.78 Cr75 Crब्‍लॉकबस्‍टर
2012दबंग 2265 Cr155 Cr50 Crब्‍लॉकबस्‍टर
2014जय हो186.37 Cr117.20 Cr65 Crह‍िट
2014क‍िक378 Cr231.85 Cr140 Crसुपरह‍िट
2015बजरंगी भाईजान922.03 Cr320.34 Cr75 Crऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर
2015प्रेम रतन धन पायो405.85 Cr210.16 Cr90 Crसुपरह‍िट
2016सुल्‍तान627.82 Cr300.45 Cr90 Crब्‍लॉकबस्‍टर
2017ट्यूबलाइट211.25 Cr119.26 Cr100 Crएवरेज
2017टाइगर ज‍िंंदा है558 Cr339.16 Cr130 Crब्‍लॉकबस्‍टर
2018रेस 3300 Cr169.5 Cr180 Crएवरेज
2019भारत321 Cr212.03100 Crह‍िट
2019दबंग 3218 Cr151.45 Cr100 Crएवरेज
2023क‍िसी का भाई क‍िसी की जान184.6 Cr110.94 Cr125 Crबिलो एवरेज
2023टाइगर 3464 Cr282.79 Cr300 Crहि‍ट
टोटल5992.02 Cr3328.55 Cr1751.00 Cr

सबसे कमान की बात यह है कि 2010 में ‘दबंग’ से लेकर 2023 में ‘टाइगर 3’ तक उनकी सभी 17 फिल्‍में 100 करोड़, 200 करोड़ या 300 करोड़ क्‍लब में शामिल हैं। सबसे ख़ास बात की बैक-टू-बैक 17 फिल्‍मों का यह एकलौता महारिकॉर्ड है, जिसे तोडना सभी के बस की बात नहीं।

‘ट्यूबलाइट’ और ‘रेस 3’ जैसी फिल्‍में ने किया 200-300 करोड़ का बिज़नेस

सलमान खान के स्टारडम का अंदाज़ा इस बात से लगा सकते है कि 2017 में रिलीज उनकी ‘ट्यूबलाइट’, 2018 में रिलीज ‘रेस 3’ और 2023 में रिलीज ‘किसी का भाई किसी का जान’ ने औसत होकर भी 100, 200 और 300 करोड़ क्‍लब का हिस्‍सा बनीं।

भारत में किया 15775500000 रुपये का शुद्ध लाभ

फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा मुनाफा सलमान खान ने ही दिया है. भारत देश में बीते 14 साल में सलमान की 17 फिल्‍मों ने 3328.55 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। बीते 14 सालो में सलमान की कुल 17 फिल्मे रिलीज़ हुई, इन सभी फिल्मो का कुल बजट 1751.00 करोड़ रुपये है। जबकि इन फिल्मो ने वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कमाई 5992.02 करोड़ रुपये की, जिस से फिल्म बनाने वालो को लगभग 4241.02 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *