रीम शेख इन दिनों मालदीव्स में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. वह टेलीविज़न इंडस्ट्री की सुन्दर अभिनेत्रियो में से एक है। फिलहान मालदीव्स वेकेशन से एक्ट्रेस ने बिकिनी तस्वीरें शेयर करके तहलका मचा दिया है। जिसको लेकर उन्हें तारीफ़ और ट्रोल दोनों का सामना करना पड़ रहा है।
व्हाइट बिकिनी पहन रीम शेख समुंदर में डूबी नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसको काफी फेन्स पसंद कर रहे है।
बिकिनी पहने, खुले लहराते बालों के साथ रीम ने जमकर पोज़ दिए है। इन सभी पोज़ में अभिनेत्री अपने curves को फ़्लूएंट करते नज़र आ रही है। कई फैंस एक्ट्रेस को ‘जलपरी’ बता रहे हैं.
इससे पहले रीम शेख ने ब्लैक मोनोकिनी पहने हुए अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर की थीं. ये तस्वीरें भी मालदीव्स वेकेशन की हैं, वह लम्बे समय से छुटियो पर है। ब्लैक मोनोकिनी पहने, काला चश्मा लगाए और खुले बालों के साथ एक्ट्रेस ने समुंदर किनारे फिगर फ्लॉन्ट किया.
हालाँकि रीम शेख का ये लुक कई लोगों को पसंद नहीं आ रहा और वे एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे. एक शख्स ने कमेंट किया- ‘आजकल लाइक के लिए लड़किया कुछ भी कर रही हैं, जिस्म की नुमाइश.’ इन सभी बातो की परवाह किये बिना अभिनेत्री अपनी सुंदरता का प्रदर्शन कर रही है।