लॉन्च हुआ सस्ता Redmi 14C 5G स्मार्टफोन, 10000 रुपये से कम है कीमत

Redmi 14C 5G Smartphone launched, Price in India: नए साल की शुरुआत में श्याओमी (Xiaomi) ने अपना एक नया बजट फोन लॉन्च किया. नए फ़ोन Redmi 14C 5G की कीमत 9,999 रुपये से शुरू है. ये स्मार्टफोन 10 जनवरी से कंपनी की वेबसाइट, ई कॉमर्स की वेबसाइट अमेजन, फ्लिपकार्ट और कुछ स्टोर्स पर मिलेगा. यह फ़ोन 4 कलर – ब्लैक (Midnight Black), ग्रीन (Sage Green), पर्पल (Dreamy Purple) और ब्लू (Starry Blue) में उपलब्ध है.

Redmi 14C 5G Price Specification

Redmi 14 C 5G में में मिलते हैं ये फीचर्स

Redmi 14 C फोन की डिस्प्ले साइज 6.88 इंच का HD डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक है. बेहतर परफार्मेंस के लिए लेटेस्ट फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर चिपसेट दिया गया है. Redmi 14C 5G लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर आधारित Xiaomi Hyper OS पर चलता है. फोन डिजाइन में बेहद शानदार, स्टाइलिश और अपडेटेड है. जिसकी मोटाई 8.22mm है.

Redmi 14C 5G का पिछला हिस्सा कांच का बना है जो इसे प्रीमियम लुक देता है. धूल और पानी से बचाव के लिए IP52 रेटिंग मिली है. स्मार्टफोन को 4GB RAM+64GB स्टोरेज और 6GB+128 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में लांच किया जा रहा है।

Redmi 14 C 5G Camera

इस नए फोन में एआई इनेबल डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. सेल्फी और वी़डियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP सुपर क्लियर फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Redmi 14 C 5G Smartphone Battery

Redmi 14 C 5G में पावरफुल 5160mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. इसको चार्ज करने के लिए 18W फॉस्ट चार्जिंग मिलता है. एक बार फ़ोन को फुल चार्ज करने कर फोन को वॉयस कॉल के लिए 42 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसका वीडियो प्लेबैक फुल चार्ज पर 22 घंटे बताया जा रहा है.

Redmi 14C 5G Price in India

Redmi 14C 5G फोन के बेस वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस मार्टफोने के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नए रेडमी फोन की बिक्री 10 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. ग्राहक इसे Xiaomi रिटेल और ऑनलाइन स्टोर (Online Store), अमेज़न (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर जाकर खरीद सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *