Realme 14 Pro Series जल्द होगी इंडिया में लॉन्च, मिलेगा 1.5K डिस्प्ले

Realme 14 Pro Series Launch in India: Realme भारत में 14 Pro 5G सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने बताया कि realme 14 Pro Series को 16 जनवरी 2025 को इंडिया में लॉन्च किया जायेगा। लॉन्च डेट के नजदीक आने के साथ कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी को कंफर्म करना शुरू कर दिया है।

Realme 14 Pro

कब लॉन्च होगा Realme 14 Pro 5G

कंपनी द्वारा Realme 14 Pro 5G सीरीज को भारत में लांच करने की घोषणा कर दी है। इस स्मार्टफोन को 16 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसको ऑनलाइन प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और अमेजन से ख़रीदा जा सकता है।

Realme 14 Pro होगा दुनिया का पहला ट्रिपल फ्लैश फोन

Realme 14 Pro 5G सीरीज को चार कलर ऑप्शन पर्ल व्हाइट, Suede ग्रे और दो इंडिया कलर ऑप्शन बिकानेरी पर्पल और जयपुर पिंक में लांच किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन Realme 14 Pro सीरीज में क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले मिलने वाला है, जो 1.5k रेजोल्यूशन में आएगा। इसके साथ ही यह दुनिया का पहला ट्रिपल फ्लैश फोन होगा।

Realme 14 Pro Processor

रियलमी 14 प्रो को जहां क्वालकॉल प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है, वही Realme 14 Pro में Dimensity 7300 Energy चिपसेट मिलेगा जो कि Realme 13 Pro सीरीज के Snapdragon 7s Gen 2 से ज्यादा तेज चिप है। यह काफी फ़ास्ट है और गेम खेलने के लिए काफी बढ़िया है।

Realme 14 बैटरी

Realme 14 Pro+ स्मार्टफोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। पानी और धूल से सेफ रखने के लिए इसे IP66+IP68+IP69 रेटिंग मिली होगी।

Realme 14 Camera

फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जो OIS के साथ Sony IMX882 मिल सकता है। जानकारी के अनुसार इस मोबाइल में 32MP Selfie Camera दिया जाएगा। वहीं, फ्रंट कैमरा 16MP सेंसर है जो AI ब्यूटी एल्गोरिदम सपोर्ट वाला होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *