Rajasthan Kisan Karj Mafi Yojana: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना-2019 के लिए 25th September 2019 को 100 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है
राजस्थान में किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा इससे किसानों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी किसानों की आत्महत्याओं को देखते हुए किसानों के सर पर इतना बोझ हो रहा है इसलिए सरकार ने किसानों कर्जा माफ करने की घोषणा करी है
Table of Contents
Rajasthan Kisan Karj Mafi Yojana List
Rajasthan Karj Mafi Yojana List Online, Check Kisan Karj Mafi List In Hindi | इस योजना को सरकार ने 2 श्रेणी में बाटा है।
पहली श्रेणी में 2 हैक्टेयर तक की कृषि भूमि के मालिक लघु किसानों को शामिल किया गया है। इस श्रेणी में वे किसान शामिल होंगे जिनकी पिछली वसुंधरा राजे सरकार ने 50 हजार रूपए तक की कर्ज माफी कर दी थी।
दूसरी श्रेणी में उन किसानों को शामिल किया गया है जो लघु एवं सीमांत की श्रेणी में तो नहीं आते,लेकिन पिछली सरकार के कार्यकाल में अनुपातिक आधार पर कर्ज माफी की गई थी। अब शेष राशि को नई कर्ज माफी में एडजस्ट कर दिया जाएगा।
किसानों का कर्ज माफ 2019 सूची राजस्थान
मुख्यमंत्री ने लघु एवं सीमांत कृषकों के सहकारी बैंकों में बकाया अल्पकालीन फसली ऋण में समस्त ब्याज एवं दंड माफी, अल्पकालीन फसली ऋण में से दो लाख रुपये तक के कर्जे माफ करने, राजस्थान राज्य कृषक ऋण राहत आयोग के गठन, राजफैड को मूल्य समर्थन योजना के तहत सरसों और चने की उपज को समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिये पांच सौ करोड़ रुपये का ब्याजमुक्त ऋण और खरीद पर देय मंडी शुल्क से छूट देने का प्रस्ताव किया|
राजस्थान किसान कर्ज माफ
- राज्य सरकार ने कृषि ऋण माफी योजना /अतिदेय फसल माफी योजना राजस्थान को शुरू करने का निर्णय लिया है।
- इस योजना के अंतर्गत सभी किसानों की संपूर्ण अतिदेय ऋण राशि को छूट दी जाएगी।
- इसके अलावा सरकार प्रतेक किसान का दो लाख रुपये तक लिया गया ऋण माफ़ करेगी।
- 2019 में सरकार सब्सिडी के रूप में 384 करोड़ रुपये प्रदान करेगी|
- इसके अलावा सरकार 160 करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति ब्याज के रूप में प्रदान करेगी।
- इससे किसानों को लगभग 8000 करोड़ की ऋण माफ़ी का लाभ मिलेगा।
- किसानों से पिछले साढ़े चार साल में 10 हज़ार 600 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 31 लाख 65 हज़ार मैट्रिक टन कृषि उपज खरीद कर कीर्तिमान बनाया।
- पात्र किसान ग्राम सेवा सहकारी समिति में आयोजित ऋण माफ़ी शिविर में आएं और अपना ऋण माफ़ी प्रमाण पत्र वहीं पाएं।
- किसान मूल ऋण माफी के बाद शेष बकाया जमा कराएं और आवेदन कर पहले जितना स्वीकृत ऋण पाएं।
- शिविर से जुड़ी जानकारी के लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति या ज़िला केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा से सम्पर्क करें।
राजस्थान कर्ज माफी लिस्ट ऑनलाइन देखें
- किसान भाइयों आप का लोन माफ होने के लिए यदि आप ऑनलाइन आवेदन (Online Application Form) करना चाहते है
- आप राजस्थान कर्ज माफी लिस्ट को देख सकते हैं |और पता कर सकते हैं
- बैंक का नाम
- ब्रांच का नाम
- पैक्स का नाम

सही विकल्पों का सही से चयन करने के बाद आपको नीचे दिख रहे Submit के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने आपके क्षेत्र की राजस्थान कर्ज माफी लिस्ट दिखाई दे जाएगी जिसमे आप अपने नाम की आसानी से जाँच कर सकते है

- सभी किसान भाई जल्दी से दो लाख रुपये माफी योजना का लाभ ले सके|
राजस्थान जिला बार कर्ज माफी सूची 2019
राजस्थान कर्ज माफी योजना 2019 की सूची भी जिला बार यहां पर उपलब्ध करवाई गई है!!!!! अपना जिला चुनकर वहां पर अपना नाम खोज सकते हैं!!!!जिलेवार सूची जारी होगी !!! प्रत्येक जिले के लाभार्थी किसानों की जानकारी दी जाएगी | जैसे ही सूची ऑनलाइन उपलब्ध होगी संबंधित जिले का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा |
Ayushman Bharat Yojana Rajasthan 2020