भारत में पोस्ट ऑफिस बचत योजनाएँ (Post Office Savings Schemes) हमेशा से ही निवेश करने के लिए अच्छा विकल्प रही है. इसमें मिलने वाला ब्याज काफी अच्छा होता है और पैसा भी पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. अब पोस्ट ऑफिस द्वारा 1 जनवरी 2025 से योजनाओं की ब्याज दरों को बढ़ाने का निर्णय लिया है.

इस बदलाव से उन निवेशकों को काफी अच्छा मुनाफा होने जा रहा है, जो अपनी पूंजी को सुरक्षित रखते हुए बेहतर रिटर्न और कर लाभ चाहते हैं।
नई ब्याज दरें और योजनाओं की जानकारी
- पोस्ट ऑफिस बचत खाता (Post Office Savings Account): 4% प्रति वर्ष
- एक वर्षीय समय जमा (One-Year Time Deposit): 6.9% प्रति वर्ष
- दो वर्षीय समय जमा (Two-Year Time Deposit): 7.0% प्रति वर्ष
- तीन वर्षीय समय जमा (Three-Year Time Deposit): 7.1% प्रति वर्ष
- पाँच वर्षीय समय जमा (Five-Year Time Deposit): 7.5% प्रति वर्ष
- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS): 8.2% प्रति वर्ष
- मासिक आय योजना (MIS): 7.4% प्रति वर्ष
- राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC): 7.7% प्रति वर्ष
- सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF): 7.1% प्रति वर्ष
पोस्ट ऑफिस द्वारा बहुत सी निवेश योजना को शुरू किया गया है. जिसमे अलग-अलग स्कीम के आधार पर मिलने वाला ब्याज निर्भर करता है. पोस्ट ऑफिस बचत खाता उन नागरिकों के लिए आदर्श है जो अपनी छोटी बचत को सुरक्षित रखना चाहते हैं।
जमा किये पैसे पर अधिक ब्याज प्राप्त करने के लिए पैसे को अधिक समय की अवधि के लिए निवेश करना चाहिए. निवेश की जाने वाली स्कीम की जानकारी के लिए नज़दीकी पोस्ट ऑफिस में जा सकते है।