PM Janman Yojana 2025: महिलाओ को मिलेंगे 1 लाख रूपए, यहाँ से आवेदन करे

PM Janman Yojana: देश के आदिवासी और कमजोर वर्ग के लोगो के कल्याण हेतु नरेंद्र मोदी ने पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान को शुरू किया. इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा लगभग 24,000 करोड़ रुपए का बजट रखा गया. इस योजना के तहत आदिवासी समाज के लोगो को बेहतर जीवन और आजीविका उपलब्ध कराना है.

pm janman yojana registration benefits

आज के आर्टिकल में पीएम जनमन योजना से जुडी जानकारी को साझा कर रहे है. साथ ही आपको बताएँगे की PM Janman Yojana क्या है और किस तरह से कमजोर वर्ग के लोगो को लाभ मिलेगा.

PM Janman Yojana

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर झारखंड के खूंटी जिले में बिरसा मुंडा की जयंती पर पीएम जनमन योजना (PM PVTG Yojana) घोषणा की. इस योजना क विषेस रूप से आदिवासियों के कल्याण हेतु बनाया गया है. इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 24,000 करोड़ रुपए का बजट भी रखा गया है. मोदी ने कहा की विकसित भारत के लिए आदिवासी समूह का मज़बूत होना जरुरी है. भारत में अधिकतर लोग जंगलो में रहते है और उनके पास स्वास्थ्य और पोषण जैसी सुविधा मिले, इसके लिए ही इस योजना को शुरू किया गया.

क्या–क्या सुविधाएं कराई जाएगी उपलब्ध

नजातीय समूह मिशन के तहत लगभग 28 लाख पीवीटीजी को दायरे में लाया जाएगा और उनके लिए विभिन्न कार्यक्रम को चलाया जाएगा. जिस से आदिवासीओ का कल्याण हो सके और वे भी शिक्षा और बेहतर स्वास्थ प्राप्त कर सके.

  • PVTG क्षेत्र में सड़क और टेलीफोन कनेक्टिविटी,
  • पावर,
  • सुरक्षित घर,
  • पीने का साफ पानी,
  • सफाई,
  • शिक्षा,
  • स्वास्थ्य,
  • पोषण तक बेहतर पहुंच
  • रहन-सहन के मौके आदि।

PM PVTG Yojana के अंतर्गत 75 ऐसे आदिवासी समुदाय और आदिम जनजाति को लाभ पहुंचाया जायेगा जो की देश के लगभग 22000 से अधिक गांव में रहते है. जो की अति पिछड़े है और विलुप्त होने की कगार पर है. इस सभी लोगो को इस योजना के अंतर्गत लाभ मिलने वाला है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top