PM Internship Yojana : केंद्र सरकार ने बढाती हुई बेरोजगारी को देखते हुए इंटर्नशिप प्रोग्राम को शुरू किया है। हाल ही में निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान इसके बारे में जानकारी दी। पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है, इसके लिए टॉप 500 कम्पनियो में युवाओ को इंटर्नशिप करने का अवसर प्रदान किया जायेगा।
यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत शुरू की गई है। इंटर्नशिप के दौरान केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को मासिक भत्ता और एकमुश्त सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी. इंटर्नशिप के लिए अभ्यर्थियों की आवश्कता और योग्यता के आधार पर उनका सलेक्शन किया जायेगा।
PM Internship Yojana क्या है
पीएम इंटर्नशिप योजना को केंद्र सरकार द्वारा युवाओ के लिए शुरू किया गया है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को इंटर्नशिप के लिए प्रोत्साहित करना और करियर में अधिक मौके प्रदान करना है। इस योजना के जरिये 5 साल में लगभग 1 करोड़ युवाओ को इंटर्नशिप देने का लक्ष्य है। इंटर्नशिप में चयनित युवाओ को मासिक भत्ता और सहायता राशि भी दी जाएगी।
हर महीने मिलेगा ₹5000 का इंटर्नशिप भत्ता
पीएम इंटर्नशिप योजना के जरिये युवाओ को रोजगार के बेहतर अवसर देना है। इसके साथ ही युवाओ को आर्थिक मदद भी देना है, जिस से वह अपने करियर पर फोकस कर सके। इस योजना के तहत हर महीने 5000 रुपए का इंटर्नशिप भत्ता भी दिया जाएगा. जिसमे केंद्र सरकार के 4500 रूपये और कंपनी के 500 रूपये शामिल होंगे।
PM Internship Scheme के पहले चरण की अवधि 2 साल होगी, जबकि दूसरे चरण में इसकी अवधि 3 साल होगी। इस स्कीम के तहत युवाओ की ट्रेनिंग पर होने वाले खर्च को कंपनी वहां करेगी।
PM Internship के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
- इसमें 21 वर्ष से अधिक उम्र के लड़के और लड़किया ही आवेदन कर सकती है।
- आवेदक को नौकरी के माहौल में कम से कम आधा समय बिताना होगा.
- मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर चुके युवा आवेदन कर सकते है.
PM Internship Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- इनकम सर्टिफिकेट
- कास्ट सर्टिफिकेट
- राशन कार्ड
- शैक्षणिक योग्यता
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- ईमेल आईडी
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करे
- आवेदन करने के लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होमपेज पर रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा.
- रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म खुल जायेगा.
- आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी को दर्ज़ करे.
- जानकारी को दर्ज़ करने के साथ ही आवश्यक दस्तावेज़ों को अपलोड करना है.
- अब फॉर्म को सबमिट कर देना है।
इस तरह से आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास संभाल कर रख लेना है।