हाल ही में फ़र्ज़ी कॉल, व्हाट्सप्प, एमिल और SMS के जरिये लोगो के साथ फ्रॉड किया जा रहा है। इसी लिए केंद्र सरकार ने पेंशनर्स और फैमिली पेंशन पाने वाले लोगो के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमे पेंशनर्स को सावधान रहने की सलाह दी जा रही है।
फ्रॉड के निशाने पर पेंशनर्स
फ्रॉडस्टर्स खुद को CPAO का अधिकारी बताकर पेंशनर्स से संपर्क कर रहे हैं और पेंशनर्स को Whatsapp, Email, और SMS के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरने का बोल रहे है। अगर वह ऐसा नहीं करते तो पेंशन बंद हो जाएगी, ऐसी धमकी दे रहे है। इस फॉर्म में पेंशनर्स से PPO नंबर, जन्मतिथि, और बैंक खाता विवरण जैसी महत्वपूर्ण जानकारी मांगी जा रही है। इस तरह के किसी भी कॉल या मैसेज का जवाब नहीं देना है।
फ्रॉड के झांसे से कैसे बचें
- यदि कोई आपको किसी भी प्रकार की लिंक भेजता है तो उस पर क्लिक ना करे.
- अज्ञात नम्बरो से आने वाले कॉल और मैसेज से सावधान रहे और किसी भी जानकारी को साँझा ना करे
- सत्यापन करने के लिए सरकारी ऑफिस जाए, ऑनलाइन फॉर्म भरने से बचे
- अपनी बैंक की जानकारी को किसी के साथ शेयर ना करे
सावधान रहें और जानकारी साझा न करें
CPAO ने सभी पेंशनर्स से अपील की है कि अपनी निजी जानकारी को किसी भी अज्ञात के साथ साझा नहीं करे। इस जान्काइर के जरिये फ्राउडेर्स आपके बैंक खाते से पैसा निकाल सकते है। अपने मोबाइल, ईमेल पर आने वाले किसी भी मैसेज के झांसे में ना आये।
सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस ने पेंशनर्स को जागरूक करने के लिए इस सुचना को जारी किया है। CPAO ने स्पष्ट किया है कि वे पेंशनर्स से इस प्रकार की जानकारी मांगने के लिए कभी भी WhatsApp, Email, या SMS का उपयोग नहीं करते हैं।