One Year B.Ed Course: बीएड करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. विभाग ने 10 सालों बाद बीएड कोर्स में बड़ा बदलाव करने का निर्णय लिया है. नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने इस संबंध में अपनी मंजूरी दे दी है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी निर्धारित की है है।

शिक्षक बनने के लिए बीएड कोर्स करना जरुरी है, लेकिन अब इसके लिए शॉर्ट टर्म कोर्स का ऑप्शन दिया जायेगा. नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने इस संबंध में गाइडलाइंस भी तैयार कर ली हैं.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए ग्रेजुएशन लेवल पर 4 साल का कोर्स शुरू किया जा चुका है. लेकिन अब कुछ शर्तों के साथ 1 साल का B.Ed (बैचलर ऑफ एजुकेशन) कोर्स भी फिर से शुरू किया जा रहा है. टीचिंग लाइन में जाने वालों के लिए यह राहत भरी खबर है.
One Year B.Ed Course Eligibility: एक साल का बीएड कोर्स कौन कर सकता है?
एक साल B.Ed Course को करने के लिए कुछ नियम और शर्ते निर्धारित की है. 4 साल के ग्रेजुएशन कोर्स या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार ही एक साल के बीएड कोर्स के पात्र माने जाएंगे. NCTE के चेयरमैन प्रो. पंकज अरोड़ा ने इसके बारे में जानकारी दी है और बताया कि नए रेगुलेशंस 2014 के रेगुलेशंस की जगह लेंगे.
Four Year B.Ed Program: 4 साल के प्रोग्राम को भी मिली मंजूरी
वर्तमान में भारत के 64 शिक्षण संस्थानों में 4 साल का इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) चल रहा है. इसके जरिये स्टूडेंट्स अपने पसदीदा विषय में बीएड कर सकते है. अब इसमें ITEP फिजिकल एजुकेशन, ITEP संस्कृत, ITEP परफॉर्मिंग आर्ट एजुकेशन जैसी स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम्स भी जोड़ी जाएँगी।