Mukhyamantri Bal Ashirwad Yojana: अनाथ बच्चों को हर महीने मिलेंगे 5000 हजार रुपए

Mukhyamantri Bal Ashirwad Yojana

Mukhyamantri Bal Ashirwad Yojana: मध्यप्रदेश सरकार दौरा राज्य के लोगो के लिए विभिन्न योजनाओ का संचालन कर रही है। इन सभी में मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना भी शामिल है। इस योजना का लाभ राज्य के सभी अनाथ बच्चो को मिलेगा।

इस योजना के तहत अनाथ बच्चों को प्रतिमाह 5000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है, जिस से उन्हें तंगी का सामना ना करना पड़े। इसका लाभ लेने के लिए केवल अनाथ बच्चे ही पात्र होंगे। इस योजना अंतर्गत आर्थिक सहायता के अलावा भी बहुत कुछ सुविधाएं दी जा रही हैं।

इस आर्टिकल में मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना क्या है, उद्देश्य, विशेषता और लाभ, पात्रता, जरुरी दस्तावेज तथा आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बता रहे है, इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना

योजना का नाममुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना
योजना शुरू की गईमध्यप्रेदश सरकार द्वारा
कब शुरू की गई23 अगस्त 2022
किस राज्य की हैमध्यप्रदेश
विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
योजना का उद्देश्यउच्च शिक्षा के लिए बच्चो को आर्थिक मदद देना
योजना का लाभबच्चों को 5000 रुपये की सहयोग राशि देना
पात्रतामध्यप्रदेश के अनाथ बच्चे
अधिकारिक वेबसाइटhttps://scps.mp.gov.in/
आवेदन/ संपर्क/रजिस्ट्रेशन/ प्रशिक्षण कहां करेंजिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग
आवेदन शुल्कनिशुल्क

Mukhyamantri Bal Ashirwad Yojana क्या है

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना मध्यप्रदेश की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इस योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की थी और वर्तमान में भी इस योजना का लाभ मिल रहा है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के अनाथ बच्चों को आर्थिक, शैक्षणिक, चिकित्सा और व्यावसायिक सहायता भी प्रदान की जा रही है।

इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष की उम्र में बाल संस्थाओं को छोड़ने वाले सभी बच्चों को इंटर्नशिप करने के लिए 5000 रूपए की आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। सभी बच्चो की पढ़ाई पूरी हो जाने तक हर माह सहायता दी जाएगी।

जो भी अनाथ बच्चे अपने रिश्तेदारों या अभिभावको के साथ रहते हैं, उन्हें भी सरकार द्वारा प्रतिमाह 4000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। सहायता के साथ सभी अनाथ बच्चों को आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना की विशेषताएं

  • सभी अनाथ बच्चों को मासिक आधार पर आर्थिक सहयोग पहुंचाया जाएगा।
  • अनाथ बच्चों को चिकित्सा सुविधा देने के लिए उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।
  • योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को हर महीने 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायत मिलेगी।
  • माता पिता के निधन के बाद जो भी बच्चे रिश्तेदारों या अभिभावकों के साथ रह रहे है, उन्हे हर माह 4000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • यह वित्तीय सहायता एक वर्ष के लिए प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • फोन नंबर
  • बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो
  • ई-मेल आईडी
  • समग्र आईडी
  • बैंक अकाउंट की डिटेल्स
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र (ऑफ्टर केयर योजना के लिए)
  • माता या पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र (स्पोन्सरशिप योजना के लिए)
  • किसी भी परीक्षा का प्रवेश पत्र जैसे कि JEE/ NEET/CLAT

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के लिए आवेदन कैसे करे

Mukhyamantri Baal Ashirwad Yojana के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए केवल अनाथ बच्चे ही आवेदन कर सकते है।

आवेदन करने के लिए नज़दीकी आंगनबाड़ी केंद्र या महिला एवं बाल विकास विभाग में जाना होगा। यहाँ पर आपको योजना से सम्बंधित सभी दस्तावेज़ों को जमा करना होगा और आवेदन फॉर्म को भरना होगा। आवेदन फॉर्म भरने के साथ दस्तावेज़ों को संलग्न करे तो आंगनवाड़ी में जमा कर देना है।

फॉर्म को जमा करने के बाद रजिस्ट्रेशन आईडी दी जाएगी, जो की संभाल कर रखना है। इस रजिस्ट्रेशन आईडी के जरिये अपने आवेदन की स्थिति पता कर सकते है। आवेदन फॉर्म जमा होने के बाद अधिकारियो द्वारा फॉर्म को चेक किया जायेगा और वेरीफाई करने के बाद योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top