Meri Fasal Mera Byora Yojana 2024 Registration, Last Date

Neha Arya
9 Min Read
Meri Fasal Mera Byora Haryana

Haryana Meri Fasal Mera Byora Registration process can be checked online fasal.haryana.gov.in last date, payment status, login, and others. नमस्कार दोस्तों। आज हम आपको बताएंगे हरियाणा प्रदेश से जुड़ी एक योजना के बारे में।

आप खेती-किसानी से जुड़े हुए हैं और आप हरियाणा के रहने वाले है तो ये Article आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा। हरियाणा राज्य के किसानों को फसलों से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा का शुभारंभ किया गया। और हरियाणा सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए Meri Fasal Mera Byora पोर्टल को तैयार किया है। इस पोर्टल पर आप किसान संबंधित सभी प्रकार की सारी जानकारी को एकत्र करके रखता है।

इस पोर्टल पर सभी किसानो को फसल बौने से फसल के मंडी में बिक्री होने तक की सभी सुविधा दी जाएगी। इसका फायदा उठाने के लिए बस आपको आधिकारिक वेबसाइट fasal.haryana.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

हम आपको Meri Fasal Mera Byora Haryana की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े।

Haryana Meri Fasal Mera Byora

आप भी Meri Fasal Mera Byora से जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो नीचे दी गयी सारणी देखें

स्कीम का नामMeri Fasal Mera Byora
योजना की शुरुआतसीएम मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा
विभागकृषि विभाग हरियाणा
उद्देश्यकिसान और खेत का पंजीकरण
वर्ष2022
लाभार्थीराज्य के किसान
पोर्टलमेरी फसल मेरा ब्यौरा
पंजीकरणऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट fasal.haryana.gov.in

Haryana Meri Fasal Mera Byora

हरियाणा सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना की शुरुआत की गयी है, इस योजना की शुरूआत पिछले साल ही की गयी थी. यह पोर्टल किसानों को एक सिंगल विंडो सर्विस (Single Window Service) देता है जिससे किसानों को अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। किसानो को अपनी फसल का ब्यौरा लेने, आपदा के कारण नष्ट हुई फसल का मुआवजा लेने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

इस पोर्टल के माध्यम से आपको सरकार की और से खाद, बीज और मशीन की सुविधा भी दी जाएगी। इस पोर्टल पर राज्य के सभी किसानों को पंजीकरण (Registration) करवाना बहुत जरुरी है जबहि किसानों को बीमा कवर, प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल का मुआवजा, कृषि यंत्र पर अनुदान, आदि सुविधाएँ प्रदान की जाएगी.

मेरी फसल मेरा ब्यौरा का उद्देश्य

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का उद्देश्य राज्य के सभी किसानो को समस्त सरकारी योजनाओं से जुडी जानकारी और समस्या समाधान के लिए एक ही प्लेटफार्म पर सुविधा प्रदान करना है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी किसानों को (Single Widow Portal) से जोड़ना है जिस से किसान सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकते है. राज्य के सभी किसानों को एक मंच पर जोड़ा जा सकेगा और किसानों को अनेकों लाभ मिलेगा. चूँकि यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। इस वजह से किसी भी तरह का करप्शन नहीं बढ़ेगा। इसके अलावा पोर्टल पर कृषि ऋण का पारदर्शी वितरण, कृषि उपकरणों पर सब्सिडी, प्राकृतिक आपदाओं के दौरान क्षति का आकलन और फसल क्षति के मामलों में राहत का वितरण जैसी सेवाएँ भी प्रदान की जाएगी.

Meri Fasal Mera Byora Yojana Recuired Document

इसके लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी. 

  • आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • अपने खेत का अभिलेख
  • खसरा खतौनी का नंबर मुरब्बा नंबर खसरा नंबर
  • जमीन का रकबा

Meri Fasal Mera Byora Registration Process

राज्य के जो भी किसान इस योजना का फायदा लेना चाहते है उन्हें पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको मेरी फसल मेरा ब्यौरा के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक https://fasal.haryana.gov.in/ पर क्लिक करके भी जा सकते हो.
haryana meri fasal mera byora registration
  • अब आपके सामने होमपेज खुल जायेगा. यहाँ आपको “किसान पंजीकरण (हरियाणा)” के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • Next page में पंजीकरण करने के लिए किसान नागरिक को अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
Haryana Meri Fasal Mera Byora Registration 1
  • फिर सर्च करने बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उस OTP को इस तरह का पेज आएगा उसको भरें और जारी रखें पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने पंजीकरण का फॉर्म खुल जायेगा । पंजीकरण फॉर्म चार चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में किसान का पंजीकरण होगा।
Meri-fasal-mera-byora-yojana-registration online
  • दूसरे चरण में फसल का विवरण आएगा यहाँ पर आपको फसल से रिलेटेड जानकारी भरनी है। अपने खेत का मुरब्बा /खसरा संख्या को डालना होगा।
  • तीसरे चरण में आपको बैंक का विवरण आएगा जिसमें आप को बैंक से रिलेटेड जानकारी भरनी है।
  • आखिरी चरण में मंडी आढ़ती का विवरण भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है। और इस से आपका पंजीकरण हो जाएगा।

Application Form को प्रिंट कैसे करें ?

किसान एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट करने के लिए नीचे बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करें।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज किसान अनुभाग वाले सेक्शन में क्लिक करें।
  • अब अगले पेज में आवेदक किसान को पंजीकरण प्रिंट के ऑप्शन में क्लिक करना है। एप्लीकेशन-फॉर्म-प्रिंट
  • यहाँ पर आवेदन करने वाले को अपना नाम ,मोबाइल नंबर ,और बैंक खाता संख्या दर्ज करनी है।
fasal byora registration form print
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद प्रिंट करें के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आवेदन फॉर्म की सभी जानकारी आवेदक के स्क्रीन में दिखाई देगा।
  • किसान नागरिक आवेदन पत्र को डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट ले सकते है।
  • बैंक विवरण की जानकारी कैसे बदले ?

Meri Fasal Mera Byora Helpline Number

योजना से सम्बन्धित शिकायत या डाउट के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यदि आपको इसके बारे कोई डाउट या शिकायत है तो इसके हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हो.

  • टोल फ्री – 18001802117
  • हेल्पलाइन नंबर – 18001802060
  • ईमेल आईडी – hsamb.helpdesk@gmail.com

FAQ – Meri Fasal Mera Byora

Meri Fasal Haryana Yojana क्या है ?

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना को हरियाणा सरकार ने किसानो के लॉन्च किया है जिसका प्रमुख उद्देस्य किसानो की समस्या का समाधान करना है।

Meri Fasal Mera Byora किसके द्वारा शुरू किया गया है ?

इस योजना को हरियाणा राज्य के माननीय मुख्यमंत्री मनोहरलाल खटटर जी (Manoharlal KHattar) के द्वारा किया गया है।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा का आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

आधिकारिक वेबसाइट fasal.haryana.gov.in है।

Conclusion

आशा करते है की आपको इस आर्टिकल Meri Fasal Mera Byora हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा से जुडी सभी जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

अगर आपको Sarkari Yojana से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है।

Share This Article
Leave a comment