मध्यप्रदेश की सबसे पॉपुलर लाड़ली बहना योजना को लेकर राज्य सरकार खुशखबरी देने जा रही है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाने को लेकर संकेत दिए है। वर्तमान में इस योजना के तहत लाडली बहनो को 1250 रूपए मिल रहे है, लेकिन जल्द ही इस राशि को 3000 तजक बढ़ाया जा सकता है। इस से महिलाओ के जीवन स्तर में सुधार आएगा।
2025 में बहनों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
लाड़ली बहना योजना की राशि के तौर पर वर्तमान में 1250 रूपए मिल रहे है। हालाँकि BJP के वादे के अनुसार 3000 रूपए देने का वादा किया गया था, जिसको लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। अब सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ने का निर्णय लिया है।
जनता को सम्बोधन करते हुए बताया की इस योजना को लेकर जो वादे किए थे, वे पूरे किए जाएंगे। पहले मिलने वाली राशि को 1000 से बढ़ाकर 1250 रुपए किया गया और अब इसको 3000 से 5000 रुपए तक बढ़ाने का लक्ष्य है। इस योजना के तहत छूट गईं बहनों के नाम भी जल्द जोड़े जाएंगे ताकि कोई बहन इस लाभ से वंचित न रह सके।
कब आएंगे लाड़ली बहनों के खाते में तीन हजार रुपए
सीएम डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रचार के दौरान बताया की लाड़ली बहनों के खाते में तीन से पांच हजार रूपए जल्द ही भेजना शुरू किये जायेंगे। ऐसे में सवाल आता है कि कब से बहनो के खाते में तीन हजार रूपए आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बहनो को आगामी साल से बढ़ कर पैसा मिलना शुरू हो सकता है।
नए साल में मिल सकता है बड़ा तोहफा
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नए साल में लाड़ली बहनो को Ladli Bahna Scheme के तहत मिलने वाली राशि में वृद्धि की जा रही है। जो महिलाये इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह गई है वे भी इसके तहत आवेदन कर सकती है। इसके लिए जल्द ही नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वर्ष 2025 की शुरुआत से ही बहनो को 3000 रूपए तक की किश्त मिलने लगेगी।
कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
- लाड़ली बहना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करें।
- कैप्चा कोड सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
- मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और वेरिफाई करें।
- ओटीपी वेरिफाई करने के बाद “सर्च” विकल्प पर क्लिक करना है, जिसके बाद लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।
इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश राज्य की सभी महिलाओ को मिलेगा, जिसमे विधवा, और तलाकशुदा महिलाएं भी शामिल हैं। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओ को 1250 रूपए की राशि प्रदान की जा रही है।