Personal Loan लेने जा रहे हैं तो पहले जान लीजिए इसके फायदे और नुकसान

Personal Loan Benefits: इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पूरा करने के लिए लोग पर्सनल लोन (Personal loan) लेते है। इसकी वजह है कि इसमें ज्यादा कागजी प्रक्रिया की जरुरत नहीं होती। इसके लिए घर बैठे ही आवेदन कर सकते है और लोन की राशि सीधे बैंक खाते में आ जाएगी। इससे आपकी इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पूरी हो सकती है। लेकिन, पर्सनल लोन लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Personal Loan

पर्सनल लोन लेना कितना सही है?

यह आपकी जरूरत पर निर्भर करता है, पर्सनल लोन लेने से पहले आपको अपनी आर्थिक स्थिति का आकलन करना जरुरी है। इसके साथ आप पैसे के लिए अन्य विकल्प की तलाश कर सकते है जैसे कि किसी दोस्त या रिश्तेदार से उधार लेना।

यदि आपके पास पैसे की जुगाड़ नहीं हो पा रही तो पर्सनल लोन लेना आखिरी विकल्प होना चाहिए. इसकी ब्याज दर काफी अधिक होती है. इसके साथ ही पर्सनल लोन लेने से पहले अलग-अलग बैंकों की ब्याज दर भी पता कर लेनी चाहिए।

पर्सनल लोन के फायदे

पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी भी कारण को बताने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि ये अनसिक्योर्ड लोन होते हैं। कार लोन या होम लोन लेने के लिए बैंक को बताना होता है की आप गाडी खरीदने के लिए लोन ले रहे है। इसके साथ ही पर्सनल लोन की प्रक्रिया काफी आसान और तेज होती जा रही है। कई बैंक और वित्तीय संस्थान तो ऐसे है जो पर्सनल लोन की प्रोसेस ऑनलाइन ही पूरा कर लेते हैं।

पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ भी गिरवी (Collateral) रखने की जरूरत नहीं होती है। पर्सनल लोन उन लोगो के लिए अच्छा है जो बिना गिरवी रखे लोन लेना चाहते है। इसके साथ ही पर्सनल लोन को चुकाने की अवधि अमूमन एक से पांच साल तक होती है।

पर्सनल लोन के नुकसान

पर्सनल लोन को अनसिक्योर्ड लोन भी कहा जाता है, जिस वजह से इस पर आपको 10 से 24 फीसदी तक का ब्याज देना पड़ सकता है। हालाँकि इसके लिए कुछ भी गिरवी रखने की जरुरत नहीं है और इसकी प्रोसेस काफी आसान है।

ऐसे कई लोग है जो अधिक पर्सनल लोन लेने के चक्कर में फस जाते है और इस वजह से Processing fees, prepayment penalties और अन्य हिडेन चार्ज (hidden charges) लग सकते है। इस तरह से पर्सनल लोन लेना महंगा पड़ जाता है।

Personal Loan के लिए आवेदन कैसे करे?

भारत के सभी बैंक पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करते है, इसके साथ ही कुछ Online Apps भी है जो Personal Loan ऑफर करती है। हालाँकि सभी बैंक की ब्याज दर भिन्न-भिन्न हो सकती है। इसलिए लोन लेने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *