अगर आप भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, अब ग्राहक बिना सिग्नल (No Singal) होने पर भी आसानी से कॉलिंग कर पाएंगे भले ही उनके सिम का नेटवर्क चला गया हो. सरकार द्वारा शुरू की गई नई पहल से नागरिको को काफी मदद मिलने वाली है।
आज के समय में मोबाइल फोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. लेकिन कई बार फोन में सिग्नल न होने की की वजह से समस्या का सामना करना पड़ता है. मोबाइल फोन में Signe न होने की वजह से कॉलिंग और इंटरनेट चलाने में दिक्कत आती है. अब इस परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने जरुरी कदम उठाया है।
शुरू हुई डिजिटल भारत निधि (DBN)
भारत सरकार ने डिजिटल भारत निधि (Digital Bharat Nidhi) द्वारा वित्तपोषित 4G मोबाइल साइटों को प्रदर्शित करने के लिए इंट्रा सर्किल रोमिंग (ICR) सुविधा शुरू की. इसके जरिये रिलायंस जियो, एयरटेल, बीएसएनएल यूजर्स अब किसी भी नेटवर्क के जरिए भी आसानी से कॉल कर सकते है।
jio, Airtel, BSNL यूजर्स की दूर होगी समस्या
अब मोबाइल यूजर्स किसी भी नेटवर्क का उपयोग करके DBN-वित्तपोषित टावर के जरिए 4G सेवाओं का लाभ ले सकते है. सरकार द्वारा डिजिटल भारत निधि के अंतर्गत इसको शुरू किया गया है. इस से मोबाइल यूजर्स की नेटवर्क समस्या खत्म होने वाली है.
अगर मोबाइल यूजर्स किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर्स की सर्विस ले रहे हों, लेकिन नेटवर्क डिजिटल भारत निधि के अंतर्गत आने वाले मोबाइल टॉवर्स के जरिए दूसरे नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही अब अलग अलग ऑपरेटर्स के यूजर्स अब एक ही टावर से 4G कनेक्टिविटी का फायदा उठा सकते हैं.
डिजिटल भारत निधि के जरिये लगभग 27,000 टॉवर्स को इंस्टाल किया गया है और इसके जरिये 35,400 से अधिक ग्रामीण मोबाइल यूजर्स की नेटवर्क समस्या को खत्म करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही मोबाइल यूजर्स को हाई स्पीड 4G कनेक्टिविटी से जोड़ने में मदद मिलेगी.