Sarkari Naukri in Jharkhand: झारखंड के सरकारी विश्वविद्यालय में लगभग 260 एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक सुचना को जारी कर दिया गया है. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी विश्वविद्यालयों को जल्द से जल्द रोस्टर क्लियर करने के आदेश दिया है.

राज्य में लगभग 150 एसोसिएट प्रोफेसर और 110 प्रोफेसर के पद रिक्त हैं. झारखंड के विश्वविद्यालयों में 2,404 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लियर कर झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) के पास भेजा गया है.
2016 में भेजा गया था नियुक्ति का प्रस्ताव
झारखंड में एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के पद पर सीधी नियुक्ति के लिए राज्य के विश्वविद्यालयों ने वर्ष 2016 में एक प्रस्ताव भेजा था. जिसमे एसोसिएट प्रोफेसर के 162 पद और प्रोफेसर के 70 पदों पर नियुक्ति को लेकर आदेश पारित करने कहा गया.
2021 में अंतिम बार प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति की हुई थी अनुशंसा
प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए आयोग ने अंतिम बार एक अक्टूबर 2021 कोअनुशंसा की थी, लेकिन बात नहीं बनी. अब जल्द ही प्रोफेसर के रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
रांची विवि पीजी में प्रोफेसर के 47 पद में 38 खाली
रांची के सबसे बड़े रांची विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में प्रोफेसर के लगभग 47 पद रिक्त हैं. इसमें से सिर्फ 9 प्रोफेसर हैं. इनमें 7 पुरुष और 2 महिला हैं, जबकि 38 पद अभी भी खाई पड़े है. इसी प्रकार पीजी विभागों में भी कुल 103 पद हैं, जिनमें 52 पद पर एसोसिएट प्रोफेसर हैं, जबकि 51 पद अभी भी खाली हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर की बात करें, तो पीजी विभागों में कुल 118 पद हैं. इनमें 99 असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. इनमें 52 पुरुष और 47 महिलाएं हैं. 19 पद खाली हैं. 18 पुरुष और 6 महिला असिस्टेंट प्रोफेसर कांट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं.