IMF India Growth Forecast 2025: दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत की है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने बताया 2024-25 वित्तीय वर्ष के लिए विकास दर अनुमान 6.5% रहने वाली है. हालांकि, आईएमएफ ने यह भी कहा है कि भारत में विकास दर की रफ़्तार धीमी हुई है, खासकर औद्योगिक गतिविधियों में तेज गिरावट की वजह से.

आईएमएफ की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक की अपडेट रिपोर्ट में कहा गया, “भारत में 2025 और 2026 में विकास दर 6.5% रहने का अनुमान है, जो कि अक्टूबर के प्रक्षेपण और संभावित क्षमता के अनुरूप है.”
भारत सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था
आईएमएफ का यह अनुमान विश्व बैंक के समान है, जिसने भी इस वर्ष भारत के लिए जीडीपी वृद्धि 6.5% रहने का अनुमान लगाया है. अगले वर्ष के लिए विश्व बैंक ने 6.7% वृद्धि का पूर्वानुमान जताया है. इसके बावजूद भारत, भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक नीतिगत अनिश्चितता के बीच दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा.
आर्थिक विकास दर में गिरावट
नेशनल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस (NSO) के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था 2023-24 में 8.2% की वृद्धि के मुकाबले इस वर्ष 6.4% की दर से बढ़ सकती है. महंगाई की वजह से वृद्धि के लिए उपायों की मांग को बढ़ा दिया है.
आरबीआई पर दबाव और बजट से उम्मीदें
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से ब्याज दरों में कटौती करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा, आगामी बजट में अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए नए कदम उठाने की संभावना है.
वैश्विक आर्थिक परिदृश्य
वैश्विक विकास दर 2025 और 2026 में 3.3% रहने का अनुमान है, जो कि 2000-2019 के औसत 3.7% से कम है. चीन के 2025 के विकास दर अनुमान को 0.1% बढ़ाकर 4.6% किया गया है. वही अमेरिका में मामूली सुधार ने अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की धीमी वृद्धि को संतुलित किया है।