ICICI Credit Card Rule : जाने ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड नियमों में क्या बदलाव हुआ

ICICI Credit Card Rule Change

अगर आप भी ICICI Bank का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो बैंक के नियमो के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। बैंक ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है, जिनमें फाइनेंस चार्ज और लेट पेमेंट चार्ज, यूटिलिटी ट्रांजेक्शन और फ्यूल ट्रांजेक्शन में बदलाव किया गया है।

ICICI Credit Card Rule Change

फाइनेंस चार्ज

ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियमों में फाइनेंस चार्ज को भी शामिल क्या है। ओवर ड्यू और एडवांस में पैसे निकालने पर अलग-अलग ब्याज देना होगा. बैंक के द्वारा ओवर ड्यू पर मंथली ब्याज 3.75 फीसदी और 45 फीसदी तय किया है। वहीं, एडवांस में निकाले गए पैसों पर भी इतना ही ब्याज देना होगा.

लेट पेमेंट चार्जेस

ICICI द्वारा लेट पेमेंट चार्जेस में भी बदलाव किया गया है, जिसमें 101 से 500 रुपये बकाया रहने पर 100 रुपये लेट पेमेंट चार्ज लगेगा और 501 से 1000 तक बकाया रहने पर 500 रुपये लेट पेमेंट चार्ज के तौर पर लिया जायेगा।

बकाया राशि (रुपये)लेट पेमेंट शुल्क (रुपये)
100 रुपये तक पर0
101 से 500100
501 से 1000500
1001 से 5000600
5001 से 1000750
10001 से 25000900
25001 से 50,0001,100
50,0001,300

एजुकेशन ट्रांजेक्शन पर नहीं लगेगा चार्ज

बैंक द्वारा क्रेडीर कार्ड के जरिये स्कूल और कॉलेज से जुड़े किसी भी पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा। अगर किसी किसी थर्ड पार्टी एप के जरिेए भुगतान किया जाता है तो 1 फीसदी ट्रांजेक्शन शुल्क देना होगा.

यूटिलिटी और इंश्योरेंस

यूटिलिटी बिल्स और इंश्योरेंस से रिवार्ड पॉइंट कमाने के लिए पहले आपको 80,000 रुपये तक खर्च करने होते थे, लेकिन अब 40,000 तक का खर्च करने के बाद भी रिवार्ड पॉइंट मिलना शुरू हो जायेगा।

फ्यूल सरचार्ज

ICICI Credit Card पर फ्यूल सरचार्ज माफी लिमिट 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1,00,000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। इससे ज्यादा खर्च करने पर फ्यूल सरचार्ज पर माफी नहीं मिलेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top