Christmas Celebration At Home: घर पर क्रिसमस पार्टी के लिए इस तरह करें डेकोरेशन

25 दिसंबर को पूरी दुनिया में क्रिसमस मनाया जाता है, यह दिन ईसाई धर्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसी के लिए कई लोग भी अपने घरो पर पार्टी ऑर्गनाइज करते हैं. इन दिन ऑफिस, स्कूल को क्रिसमस के लिए सजाया जाता है, इसके साथ ही शॉपिंग मॉल में भी क्रिसमस से जुडी सजावट की जाती है।

christmas celebration at home

आप भी अगर अपने घर पर क्रिसमस पार्टी आयोजित कर रहे हैं, तो सही डेकोरेशन से आप इस दिन को ख़ास बना सकते है. आप इन टिप्स की मदद से अपने घर को क्रिसमस के लिए डेकोरेट कर सकते हैं.

क्रिसमस ट्री की सजावट

इस मौके पर क्रिसमस ट्री को सजाना सबसे प्रमुख होता है. हालाँकि अब इसके लिए नकली क्रिसमस ट्री का इस्तेमाल किया जाता है, जिसको बाज़ार से ख़रीदा जा सकता है. सजाने के लिए सबसे पहले ट्री पर क्रिसमस लाइट्स लगाएं, इसके लिए रंग-बिरंगी लाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

ट्री पर गोल्डन या सिल्वर बॉल्स, क्रिसमस बूट्स, स्टार्स, और एंजल्स को भी लगा सकते है. यह आपको आसानी से बाज़ार में मिल जाते है। गिफ्ट्स को रंग-बिरंगे पैकिंग पेपर से लपेटें और उन पर रिबन और क्रिसमस बेल डालें.

वॉल और दरवाजों को सजाये

क्रिसमस के दिन अपने घरो की दीवारों और दरवाज़ों को भी सजा सकते है. इसके लिए क्रिसमस से जुड़े चित्र, सांता क्लॉस या स्नोमैन जैसे डिजाइन के स्टीकर लगा सकते हैं. घर के मुख्य दरवाजे की सजावट के लिए रेड कलर के रिबन और बहुत सी चीजों का उपयोग कर सकते हैं.

सजावटी लाइट्स और मोमबत्तियां

लाइट्स और मोमबत्तियाँ क्रिसमस के माहौल को अधिक सुन्दर बना देती है. इसके लिए आप घर की चाट पर, खिड़कियों और दीवारों पर लाइट लगा सकते है. कमरे में हलकी लाइट, मोमबत्तिया भी जला सकते है.

टेबल डेकोरेशन करे

पार्टी के दौरान खान-पान की व्यवस्था को भी अट्रैक्टिव बना सकते है. इसलिए डाइनिंग टेबल पर क्रिसमस रंगों जैसे रेड, ग्रीन या गोल्ड के जरिये टेबल को सजा सकते है। टेबल पर छोटे क्रिसमस ट्री या फिर बहुत से सजावटी सामने का इस्तेमाल कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *