Himachal Pradesh Sahara Yojana 2021 (HP Sahara Yojana): हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के BPL परिवार के गरीब लोगो को स्वस्थ्य सम्बंधि सहायता प्रदान करने के लिए सहारा योजना की शुरू की, इस से पहले गरीब लोगो को केंद्रीय सरकार की आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) का भी लाभ दिया जा रहा है।
इसके बाद भी राज्य के गरीब को इलाज के लिए सहारा योजना के तहत प्रति माह 2000 रूपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान करेग।
HP Sahara Yojana 2021| Himachal Pradesh Sahara Yojana 2021 || HP Sahara Yojana 2021 online registration| हिमाचल प्रदेश सहारा योजना 2021
Table of Contents
सहारा योजना का मुख्य उद्देश्य | Himachal Pradesh Sahara Yojana 2021
इस योजना के द्वारा राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब लोगो को गंभीर बिमारिओ के इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस सरकारी योजना के तहत गरीब लोगो की 2000 रूपए की सहायता दी जायगी.
प्रदेश सहारा योजना के लाभ
- इस योजना का लाभ केवल BPL परिवार के लोगो को ही दिया जायेगा जिनकी सालाना आय 4 लाख रुपये से कम है।
- आर्थिक सहायता के रूप में राज्य सरकार द्वारा 2000 रुपये प्रति माह प्रदान किये जायेंगे।
- प्रथम चरण में इस योजना के तहत लगभग 6000 लोगो को कवर किया जायेगा।
- सहायता राशी लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी ।
आर्थिक रूप से कमजोर लोग बहुत सी गंभीर बीमारियों का इलाज नहीं करवा सकते जैसे -कैंसर, पार्किंसन, पैरालिसिस, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, थैलेसिमिया, हीमोफिलिया और रीनल फेलियर। इस बिमारिओ के इलाज़ में बहुत सारा पैसा लगता है।
हिमाचल प्रदेश सहारा योजना बीमारियों की लिस्ट
- पैरलिसिस (Paralysis)
- कैंसर (Cancer)
- पारकिनसन (Parkinson)
- मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी (Muscular Dystrophy)
- थैलासीमिया (Thalassemia)
- हीमोफीलिया (Hemofilia)
- लिवर फेलियर (Liver Failure)
हिमाचल प्रदेश सहारा योजना के लिए जरुरी पात्रता
- आवेदक हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रूपये कम होनी चाहिए ।
- राज्य के जो लोग गरीबी रेखा से भी नीचे आते हैं। उन्हें ही इस योजना में वित्तीय सहायता एवं ईलाज की सुविधा मिल सकेगी।
- सरकारी एवं पेंशन भोगी जो की चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए पात्र नहीं होंगे ।
- यदि ऐसे व्यक्ति जो डायग्नोसिस पर हैं उन्हें भी इस योजना में शामिल किया गया हैं लेकिन उन्हें इसका सबूत देना आवश्यक है.|
सहारा योजना के लिए आवेदन कैसे करे – How To Apply Sahara Scheme
इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को अपने नजदीकी जिला चिकित्सा अधिकारी के पास जरूरी प्रमाण-पत्र जमा करवाने होंगे, जिसके बाद वे इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
सहारा योजना के आवेदन सम्बन्धी आवश्यक दस्तावेज
- पहचान पत्र (Identity Card)
- जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
- आय प्रमाण-पत्र (Income Certificate)
- ट्रीटमेंट रिकॉर्ड
- बैंक डिटेल (Bank Details)
निष्कर्ष
आशा करता हूँ कि आपको हमारी पोस्ट हिमाचल प्रदेश सहारा योजना में आवेदन कैसे करें। Himachal Pradesh Sahara Yojana 2021 In Hindi की पोस्ट की पूरी जानकारी समझ मे आ गई होगी।
लाडली दिल्ली योजना 2020 | Ladli Yojana Delhi 2020
Punjab Mera Kam Mera Abhiman Scheme 2020 | मेरा काम मेरा अभिमान