Haryana Kaushal Rozgar Nigam Bharti के लिए नोटिफिकेशन जारी, जाने आवेदन प्रक्रिया

Haryana Kaushal Rojgar Nigam पोर्टल को मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा शुरू किया गया था, जिसके जरिये लोगो को रोजगार प्रदान करना है। सरकार के इस कदम से सरकारी नौकरियों मे ठेकेदारी प्रथा खत्म हो जाएगी व भ्रष्टाचार मे भी कमी आएगी। HKRN Portal के जरिये कान्ट्रैक्ट/ DC रेट की सभी भर्तियों को भरा जायेगा।

Haryana Kaushal Rozgar Nigam Apply Online

Haryana Kaushal Rojgar Nigam Portal क्या है

हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल को राज्य के नागरिको के लिए शुरू किया गया है, जिस से Contract Base (DC Rate) पर होने वाली भर्तियों को बिना किसी झोल के यानी बिना किसी रिश्वत के पूरा किया जा सकता है। इस पोर्टल के माध्यम से बेरोजगार नागरिक विभिन्न भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

सबसे ख़ास बात की इस पोर्टल के माध्यम से बेरोजगार नागरिकों को रोजगार दिया जाता है. बिचौलियों का काम खत्म करके अब रोजगार Online ही मिल जाएगा.

Department involved in the Haryana Kaushal Rojgar Nigam

हरियाणा मे सरकारी नौकरियों की भर्ती की प्रक्रिया को HSSC, या HPSC पूरा करता है, उसी प्रकार अस्थाई कर्मचारियों की भर्ती HKRN के द्वारा की जाएगी। हरियाणा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों मे DC रेट या कान्ट्रैक्ट पर जो भी भर्ती होंगी वो हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से होंगी।

  • All Government Departments
  • Boards
  • Corporations
  • Statutory Entities
  • State Universities, and
  • Other Agencies owned and controlled by the State Government

Haryana Kaushal Rojgar Nigam के अंतर्गत की जाने वाले पदों की भर्ती

PGT TeacherTGT Teacher
Sports CoachRoadways Driver
Roadways ConductorSports Professionals
Multitasking StaffHaryana Police Driver
Group DGroup C

How to Register for Haryana Kaushal Rojgar Nigam

  • Click on the Registration Link given below
  • You will be eligible to register if you have any prior experience in any Haryana Govt Department.
  • Select Yes if you have any experience in Haryana Govt Department
  • Enter Your Family Id
  • Fill out the Registration Form

HKRN Selection Criteria

CriteriaMarks
Annual Family Income Verification40 Marks
Age Verification10 Marks
Work Experience10 Marks
Social Economic Criteria10 Marks
Age Of Deployment10 Marks
CET Passed Applicant10 Marks
Extra Skill Qualification5 Marks
Extra Education Qualification5 Marks

Important Documents

Family IDAadhar Card
Aayu Praman PatraRation card
Email IDNivas Praman Patra
Passport Size PhotoAadhar Card से Linked Mobile Number
Account NumberBank Passbook
All Mark Sheets & ExperiencesFamily Annual Income Proof

किसके लिए है यह योजना

हरियाणा का सभी निवासी इसके अंतर्गत आवेदन कर सकते है। आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए। यह Yojana सभी वर्ग की जाति – जनजाति के नागरिकों के लिए है. राज्य के नागरिको को Qualification के हिसाब से ही Applicant को रोजगार का पद दिया जाता है.

हरियाणा के इस भर्ती पोर्टल के माधयम से बिचौलियों को खत्म करके सीधी Online भर्तियाँ की जाएँगी। इस Portal के माध्यम से बिना किसी रिश्वत के भ्रष्टाचार के रोजगार प्राप्त होगा, इसके साथ ही अधिक से अधिक लोगो को इसका लाभ मिलेगा। रोजगार मिलने के बाद उन्हें Skill Training भी दी जाएगी.

बेरोजगार नागरिकों को रोजगार के साथ – साथ EPF और ESI की फैसिलिटी भी मिलेगी. रोजगार की Category को Applicant की मेरिट के आधार पर तय किया जाएगा. पोर्टल के माध्यम से अस्थाई कर्मचारियों की भर्ती की जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top